सपा नेता ने भाजपा पर साधा निशाना

इस मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता आइपी सिंह भाजपा की सरकार पर निशाना साधा है। सपा नेता ने कहा- CBI, ED हर चुनाव से पहले सक्रिय हो जाती है और बीजेपी के इशारों पर सम्मन भेजती है। उन्होंने आगे कहा कि हम डरने वालों में नहीं है।CBI ED हर चुनाव से पूर्व सक्रिय हो जाती है और बीजेपी के इशारों पर सम्मन भेजती है हम डरने वालों में नहीं हैं।          मा0 अखिलेश यादव जी— I.P. Singh (@IPSinghSp)

साल 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और कई सरकारी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया था। FIR में दावा किया गया कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया था।