पूर्व उपमुख्यमंत्री  सीएम तेजस्वी यादव कैमरे पर आए। उन्होंने 17 साल बनाम 17 महीने की सरकार का रिपोर्ट कार्ड बताते हुए  दिखे। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को थका हुआ बताया। साथ ही कहा कि उन्होंने थके हुए मुख्यमंत्री से काफी काम करवाया।

बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव पहली बार कैमरे पर आए और एक तरफ से अपने कार्यकाल के दौरान हुए कामों की गिनती कराई। न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस विभाग से बिहार के लोगों को नौकरियां मिली, बिहार में निवेश आया। उस विभाग का मंत्री हमारा है तो हम क्रेडिट क्यों ना लें। सरकार में हमारे 79 विधायक हैं, इन विभागों के मंत्री भी हमारे हैं तो हम क्रेडिट क्यों ना लें। यही मुख्यमंत्री जी 2020 के विधानसभा चुनाव में कहते थे कि कहां से पैसा आएगा, कहां से सरकारी नौकरी देंगे। 9 अगस्त 2022 को इनके नेतृत्व में हमने सरकार बनाई। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जी ने ऐलान किया था कि सरकारी नौकरियां देंगे। यह किसकी सोच थी। जो मुख्यमंत्री कहता था कि सरकारी नौकरी देना असंभव है, उनसे हमने संभव बोलवाने का काम किया। जिस हिसाब से हमने विकास के काम किए, नई-नई नीतियां लेकर आए। टूरिज्म विभाग, आईटी विभाग हमारे पास था दोनों में हम पॉलिसी लेकर आए। स्पोर्ट्स पॉलिसी हम लोगों ने लाने का काम किया। जो खेलेगा और जो पढ़ेगा उसे भी सरकारी नौकरी मिलेगी। शिक्षा विभाग किसके पास था, वह भी आरजेडी के पास था। ये जो 17 महीने में काम हुआ है वह ऐतिहासिक है, ऐसा देश में कभी भी नहीं हुआ है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार के 17 साल बनाम हमारे 17 महीने की तुलना होनी चाहिए। एक विभाग ने वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने का काम किया। एक विभाग से 70 दिनों के भीतर 2 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटने का काम किया। 26 जनवरी को राज्यपाल ने अपने भाषण में भी साढ़े तीन लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही। यह किसके राज में हुआ, यह किसका विजन था।

तेजस्वी ने कहा कि जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, उनसे इतना काम करवाया। उन्होंने कहा कि वह क्या कह रहे हैं, मैं उसपर व्यक्तिगत कॉमेंट नहीं करना चाहता हूं। ना हममें गुस्सा है, ना नाराजगी है, हमने बेहद संयम से गठबंधन धर्म का पालन किया है। उसी हिसाब से आगे भी जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। लेकिन एक बात कहूंगा कि अभी खेल शुरू हुआ है, अभी खेल बाकी है। मैं जो कहता हूं, वह करता हूं। आप लिखकर ले लीजिए जनता दल युनाइटेड पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी। यह निश्चित रूप से लिखकर रख लीजिए। मेरा स्पष्ट रूप से मानना है कि जनता हमारे साथ है। मैं बीजेपी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जेडीयू को अपने साथ ले लिया।

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *