Site icon

अमेरिका ने गाजा मे खाने के 38,000 पैकेट गिराए

.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार, यह अभियान जॉर्डन की एयर फ़ोर्स की सहायता  से चलाया गया.

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐलान किया था  और आज पहली बार राहत सामग्री गिराई गई है.

बीते गुरुवार को राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद बाइडन ने वादा किया था.

सेंट्रल कमांड के बयान के अनुसार, सी-130 विमान से 38,000 से अधिक खाने के पैकेट ग़ज़ा के समुद्र तटीय इलाके में गिराए गए.

Social embed from twitter

हालांकि इससे पहले ब्रिटेन, फ़्रांस, मिस्र और जॉर्डन ने ग़ज़ा में विमान से राहत सामग्री गिरा चुके हैं लेकिन अमेरिका ने पहली बार ऐसा किया है.

शुक्रवार को  बयान जारी में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि ‘अमेरिका आग्रह करता है कि इसराइल अधिक से अधिक ट्रकों को जाने और अन्य रास्तों को खोलने की अनुमति  दे ताकि ज़रूरतमंदों को राहत पहुंच सके.’

गुरुवार को हुई घटना में 112 लोग मारे गए थे और 760 लोग घायल हुए थे.

हमास ने आरोप लगाया था कि इसराइली सैनिकों ने राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे नागरिकों पर फ़ायरिंग की लेकिन इसराइल ने कहा कि चेतावनी फ़ायरिंग के दौरान भगदड़ में लोग मारे गए.

इस घटना की अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से जांच कराए जाने की कई देशों ने मांग की है.

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल के हमलों में अब तक 30 हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं जिनमें 21 हज़ार बच्चे और महिलाएं हैं. 7 हज़ार से अधिक ग़ज़ावासी लापता है और 70 हज़ार से अधिक घायल हुए है

Exit mobile version