Site icon

आखिरकार नीतीश कैबिनेट का विस्तार,21 मंत्रियों ने ली शपथ

नीतीश कैबिनेट

 नीतीश कैबिनेट का आखिरकार आज विस्तार हो ही गया. कैबिनेट विस्तार 14 मार्च को ही होना था, लेकिन भाजपा की तरफ से सूची  फाइनल कर मुख्यमंत्री को नहीं सौप दिया गया था. लिहाजा शपथ ग्रहण कार्यक्रम को एक दिन के लिए स्थगित करना  पड़ा. आज राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यापाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत अन्य मंत्री व विधायक उपस्थित  थे. भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में मंत्री पद की शपथ ली. कुल 21 मंत्रियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली है.

CAPTION –  NITISH KUMAR(cm bihar)

राज्यपाल ने जिन  नेताओं को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई उनमें….रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, अशोक चौधरी, लेसी सिंह,मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप जायसवाल, महेश्वर हजारी, जनक राम, हरि सहनी, कृष्णंदन पासवान, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह,सुनील कुमार, जनक राम और सुरेन्द्र मेहता शामिल हैं.

Exit mobile version