बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 विधायकों ने और विपक्ष में 112 विधायकों ने वोट किया। इसके बाद आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने पहली बार देखा कि एक ही कार्यकाल में एक सीएम तीन-तीन बार शपथ ली है। डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी कहते हैं कि बीजेपी उनकी मां है, मैं तो कहूंगा कि आरजेडी उनकी मां है, क्योंकि सबसे पहले वह यहीं थे। विजय कुमार सिन्हा के बारे में कहना चाहूंगा कि वह एक ही टर्म में नेता प्रतिपक्ष, नेता विरोधी दल और उप मुख्यमंत्री भी बन गए।
नीतीश जी को दशरथ जी की तरह पिता मानता हूं: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का मैं आदर करता था, करता रहूंगा और करता रहूंगा। तेजस्वी याद ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग भगवान राम की चर्चा करते हैं। हम सबके मन में राम मानते हैं। मैं नीतीश जी को दशरथ जी की तरह पिता मानता हूं। कई बार आप लोगों के सामने इन्होंने कहा कि अब यही (तेजस्वी) आगे बढ़ेगा, आगे सबकुछ करेगा। तो चलिए नौजवान ही आगे करेगा। जैसे राजा दशरथ की मजबूरी थी, जैसे उन्होंने मजबूरी में राजा दशरथ को वनवास भेज दिया था। हालांकि इन्होंने मुझे वनवास पर नहीं भेजा है। बल्कि मुझे जनता के सुख और दुख का भागीदार बनने भेजा है। पहली बार इन्होंने मुझे दूर किया, तब इनकी क्या मजबूरी थी, ये किसी को नहीं पता।
तो क्या हम नाचने गाने के लिए आपके साथ थे: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहली बार जब मुझे अपने से दूर किए तो कहा कि आपके ऊपर मुकदमा है तो उसे समझाया कीजिए। जब दोबारा अपनाने का काम किया तो तब कहा कि BJP वाला ईडी सीबीआई से परेशान करने का काम करता है। हम तो आपको इज्जत देते हैं और देते रहेंगे। बिहार की जनता जानना चाहती है आखिर आप कभी इधर रहते हैं और कभी उधर रहते हैं। 2020 के चुनाव में बेइमानी के बाद भी मात्र 1200 वोटों से दोनों गठबंधन में अंतर था। आपने तो यही कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है, कि ना तो प्रधानमंत्री बनना है, ना कुछ बनना है, केवल देशभर के विपक्षी नेताओं को एकजुट करना है। राजपाल भवन में कहा कि आपका यहां मन नहीं लग रहा था। तो क्या हम नाचने गाने के लिए आपके साथ थे। हम तो आपका साथ देने के लिए थे। जो काम आप असंभव बोलते उसे हमने संभव करने का काम किया।