Site icon

आमिर ने किया खुलासा:शबाना आजमी ने एक्टर को दिया था टैग

“द ग्रेट इंडियन कपिल शो” में इस बार आमिर खान बतौर अतिथि नजर आने वाले हैं। उन्होंने इस शो में अपने जीवन के कई राज़ खोलने का वायदा किया है। लोगों द्वारा आमिर को ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से जाना जाता है। कई बार लोगों के मन में यह सवाल भी उठता है कि उन्हें यह नाम किसने दिया।

photo : social media

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने बताया की वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का टैग दिया था।

आमिर खान ने बताया कि यह घटना उन दिनों की है, जब आमिर इंद्र कुमार की फिल्म ‘दिल’ की शूटिंग कर रहे थे, उस फिल्म के कैमरामैन बाबा आजमी थे।

वो लोग एक दिन बाबा आजमी के घर पर फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे थे, तब शबाना आजमी ने आमिर खान को चाय ऑफर की थी। उन्होंने आमिर को चाय देते हुए पूछा कि वो चाय में चीनी कितनी लेंगे।

आमिर खान ने शबाना आजमी की तरफ देखा और पूछा, ‘ग्लास कितना बड़ा है?’ जब शबाना आजमी ने उन्हें कप दिखाया तो आमिर खान ने उनसे पूछा, ‘चम्मच कितना बड़ा है?’ और अंत में अपनी चाय में एक चम्मच चीनी डालने को कहा। उन्होंने बताया कि कैसे शबाना आजमी ने लोगों को इस घटना के बारे में बताते हुए कहा था कि अगर आप कभी आमिर खान से उनकी चाय में चीनी पूछेंगे, तो वो सबसे पहले आपसे कप साइज पूछेंगे और इस तरह उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का टैग मिला।

आमिर खान हाल ही में फिल्म “लापता लेडीज” के प्रोड्यूसर भी रहे हैं। उन्होंने फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” में अभिनय किया था। इन दिनों वे तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जहां वे एक्टिंग के साथ-साथ निर्माता भी हैं।

Exit mobile version