Site icon

कई धार्मिक नेता एक साथ पहुंचे संसद, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। वहीं, AAP नेता संजय सिंह को बड़ा झटका लगा है। संजय सिंह कोर्ट से आज्ञा  मिलने के बाद भी राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ नहीं ले पाए।

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज शाम पांच बजे पीएम मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

इस बीच, AAP नेता संजय सिंह को बड़ा झटका लगा है। संजय सिंह कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद भी राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ नहीं ले पाए। सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें इजाजत नहीं दी। सभापति ने कहा कि मामला फिलहाल विशेषाधिकार समिति के पास है।

सदन में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। वह सदन में पहुंच गए हैं। मालूम हो कि भाजपा ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है।

जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद बोले इमाम उमर अहमद

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि हम यह संदेश देना चाहते हैं कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। हम भारत में रहते हैं और हम भारतीय हैं। हमें देश को मजबूत बनाना है। हमने यह भी संदेश दिया कि हम सब एकजुट हैं।

 

 

देश के विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले धार्मिक नेताओं ने संसद में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। बता दें कि सभी धार्मिक नेता पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और संसद की कार्यवाही भी देखेंगे।

 

PM Modi LIVE सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

पीएम मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। पीएम मोदी के संबोधन से पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। पीएम मोदी महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मुद्दों पर जवाब देने और चर्चा करने के बजाय एक राजनीतिक भाषण देंगे।

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में सूरीनाम के संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

Parliament Session 2024 क्या बोले इमाम उमर अहमद इलियासी

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि पैगाम-ए-मोहब्बत है, पैगाम देश है। आज मैं प्रधानमंत्री से मिलने जा रहा हूं।

5 Feb 202411:01:58 AM

संसद की कार्यवाही देखेंगे धार्मिक नेता

देश के विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले धार्मिक नेता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से संसद में मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह संसद की कार्यवाही भी देखेंगे।

Exit mobile version