पाकिस्तान की क्रिकेट टीम बुरे दौर से गुजर रही है. टीम अपने हेड कोच  मोहम्मद हफीज से नाराज चल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो अधिकांश खिलाड़ी हफीज के रवैये से परेशान है क्यूंकी  वे लंबी बैठकें और काफी भाषणबाजी करते हैं.

यहां मीडिया के  एक रिपोर्ट में कहा गया ‘वह काफी लंबी बैठकें करते हैं और लंबे भाषण देते हैं. इससे खिलाड़ी बेचैन हो जाते हैं क्योंकि बार-बार वही बात कही जा रही है.’ कुछ खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे और अब न्यूजीलैंड दौरे पर हफीज के इस हरकत पर नाराजगी जताई है,.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हफीज को पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह पद सौंपा था. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया खिलाड़ी इस बात से भी खफा हें कि विदेशी लीगों में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) देने में भी पक्षपात किया जा रहा है.इसमें कहा गया है कि आजम खान, शादाब खान और शाहीन शाह आफरीदी को अमीरात में अंतरराष्ट्रीय लीग खेलने के लिए एनओसी दे दी गई, लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों को ब. बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने के लिए एनओसी हफीज ने रोक दी. बोर्ड ने हफीज को खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने के लिए एनओसी देने का अधिकार दे रखा है .

ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने 2022 में संन्यास लिया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट तो दिसंबर 2018 में ही छोड़ दिया था.जुलाई 2019 में अंतिम वनडे खेला था, जबकि नवंबर 2021 में आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल हफीज ने पाकिस्तान का कप्तानी  किया था . पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और

 

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *