कोविड महामारी के दौरान, देश के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ रहे और आईसीएमआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ समीरन पांडा ने कहा कि लोगों को न तो डरने की जरूरत है, और न ही गूगल करके कुछ समझने की जरूरत है। वैज्ञानिक इस दिशा में आगे काम कर रहे हैं। इस पूरे मामले में, अमर उजाला डॉट कॉम से बात करते हुए उन्होंने लोगों के मन में पैदा हो रहे सभी सवालों के विस्तार से जवाब दिए।

फोटो- सोशल मीडिया

अब जब ब्रिटेन के हाई कोर्ट में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के खतरनाक साइड इफेक्ट, खून के थक्के जमने की बात को माना गया है, तो इससे लोगों में डर उत्पन्न हो रहा है। यह वैक्सीन अस्त्राजेनेका के नाम से लगाई जाती है। लेकिन भारत में वैक्सीन की मॉनिटरिंग करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि इस रिपोर्ट से बेवजह घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह साइड इफेक्ट अन्य वैक्सीनों में भी होता है।

सवाल: एक्स्ट्राजेनेका ने कोर्ट में स्वीकार किया कि उनकी इस वैक्सीन का साइड इफेक्ट है, खून के थक्के जमा रही हैं। वैक्सीन लगाने वाले लोग डर रहे हैं।

जवाब: देखिए, सबसे पहली बात तो हमें यह समझनी चाहिए कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने क्या कहा है। क्या उन्होंने यह कहा है कि वैक्सीन लेने वालों में खून के थक्के जम रहे हैं। या कुछ

ऐसी रिपोर्ट आई है। अब आप उसको ऐसे समझिए कि किसी भी तरह की वैक्सीन के अपने साइड इफेक्ट होते हैं। यह भी उन्हीं में से है। इसलिए लोगों को बेवजह डरने की जरूरत नहीं है।

सवाल: लेकिन अपने देश में कोविशील्ड लगवाने वालों की तादाद भी बहुत ज्यादा है। अब तो वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने ही इसके बड़े साइड इफेक्ट बताए हैं। ऐसे में डर तो स्वाभाविक है।

जवाब: यह बात सही है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने इसके साइड इफेक्ट बताएं हैं। लेकिन यह एक साइंटिफिक एविडेंस है। “साइंटिफिक एविडेंस” को हर व्यक्ति खुद से जोड़कर नहीं देख सकता। क्योंकि किसी भी तरीके के ड्रग डेवलपमेंट या वैक्सीन डेवलपमेंट में इस तरीके के साइंटिफिक एविडेंस आते ही हैं। अब आप अगर इसका नकारात्मक पहलू लेकर पैनिक होंगे तो बात नहीं बनेगी।

सवाल: लेकिन लोगों में डर है कि पहले भी लगातार अचानक हो रही हार्ट अटैक से मौतों के मामले देखे जा रहे थे। अब तो खून के थक्के जमने वाली एक नई बात सामने आई है।

जवाब: पहली बात तो इस बात को लोगों को स्पष्ट रूप से समझना चाहिए की वैक्सीन का अचानक हार्ट अटैक से कोई लेना-देना नहीं है। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इस पर लगातार शोध किया और उनकी रिपोर्ट भी सामने आ चुकी हैं। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वैक्सीन का सडन कार्डियक अरेस्ट से कोई संबंध नहीं है। अब रही बात खून के थक्के जमने वाली बात सामने आने की। तो इस पर आगे भी शोध होते रहेंगे। देश और दुनिया के सभी वैज्ञानिकों को पता है कि किसी न किसी दवा या वैक्सीन के साइडइफेक्ट तो होते ही हैं।

सवाल: दरअसल यह वैक्सीन पूरी दुनिया में लगाई गई हैं। इसलिए उसके साइड इफेक्ट पर कंपनी की ओर से दाखिल हलफनामें से हर व्यक्ति खुद को ज

ोड़कर देख रहा है।

जवाब: यह बात बिल्कुल सही है कि दुनिया भर में कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया। इसी बात को लेकर न सिर्फ यह वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बल्कि इसका इस्तेमाल करने वाले देश में कंसर्न बना हुआ है। लोगों को सिर्फ डरने की बजाय इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि क्या यह क्लॉटिंग जानलेवा भी है या नहीं। इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि क्लोटिंग होने का प्रतिशत क्या है। क्या यह सामान्य प्रतिशत है या ज्यादा।

सवाल: क्या सच है आप ही बताइए। वैक्सीन लगवाने वालों में कितने प्रतिशत में क्लॉटिंग हुई है और कितनी मौते हुईं। लोगों को इस बारे में स्पष्ट जानकारी तो होनी चाहिए। ताकि डर न बने।

जवाब: इस पर दुनिया भर में शोध हो रहा है। लेकिन यह बात बिल्कुल तय है कि ना तो क्लॉटिंग का प्रतिशत ज्यादा है। और ना ही इससे दुनिया भर के अलग अलग देशों में मौतें हुई हैं। तो एक बात स्पष्ट समझ नहीं चाहिए कि जितना खतरा किसी भी तरीके की सामान्य वैक्सीन में होता है उतना ही खतरा इस वैक्सीन में होता है। इसलिए बेवजह गूगल करके इधर-उधर की जानकारियां इकट्ठा करने से बचना चाहिए।

सवाल: आप कोविड महामारी के दौरान देश के मुख्य महामारी विशेषज्ञ रहे हैं। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से ल

ेकर देश में बचाव के तमाम प्रयासों के बुनियादी व्यवस्थाओं में आपने राजशुमारी दी है। तुरंत तैयार हुई कोविड वैक्सीन के बड़े साइड इफेक्ट को लेकर कभी कोई संशय रहा।

जवाब: अब आप इसको ऐसे समझिए। महामारी कोई एक दो साल या चार-पांच साल के भीतर आती नहीं है। पूरी दुनिया के सामने इस बीमारी बचाव को लेकर आने को चुनौतियां थी। तो उसे दौर में वैक्सीन का डेवलप होना ही सबसे सफल और कारगर तरीका था। जिस वैक्सीन को पूरी दुनिया ने लगाया उसमें बाकायदा सफल क्लिनिकल ट्रायल किए गए थे। इसलिए ना कोई शंका रही और ना कोई संशय था। चूंकि कोरोना महामारी से बचाव की वैक्सीन 2020 में डेवलप हुई है। इसलिए तमाम तरह की बात होती है। लेकिन इस वैक्सीन पर फिलहाल ना कोई पहले शक था ना अब है।

सवाल: अपने देश में जिन लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है उनके लिए कहेंगे। क्योंकि यूके की कोर्ट में एक्स्ट्राजेनेका की ओर से खून के। थक्के जमने के साइड इफेक्ट की सीकारोक्ति से लोगों में डर है।

जवाब: मैं फिर कहता हूं कि “साइंटिफिक एविडेंस” हर ड्रग डेवलपमेंट के दौरान करना ही होता है। इसलिए साइड इफेक्ट की बात का स्वीकार करना यह बिल्कुल साबित नहीं करता है कि हर वैक्सीन लगवाने वाले को यह खतरा है। यह बिल्कुल उसी तरीके से है कि आप किसी भी तरीके की दवा का इस्तेमाल करते वक्त उसका सकारात्मक पहलू देखते हैं या नकारात्मक पहलू। अगर नकारात्मक पहलू देखेंगे तो डर बना रहेगा। जबकि उसका सकारात्मक पहलू ही जीवनदाई होता है।

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *