Rahul Gandhi on PM Modi: प्रयागराज में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “क्या आपने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखी? क्या आपने वहां कोई ओबीसी या एसटी/एससी चेहरा देखा? इसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और प्रधान मंत्री मोदी ने हिस्सा लिया. उसमें 73 फीसदी का एक व्यक्ति नहीं था.”

यूपी के युवाओं को भड़काया जा रहा 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह कैसा हिंदू राष्ट्र है, जिसमें 73 फीसदी लोग हैं ही नहीं. ये लोग  चाहते हैं कि आप लोग कभी भी इस देश को कंट्रोल न कर पाओ. आप अपना हक मांगो. उत्तर प्रदेश के युवाओं को गुमराह किया  जा रहा है.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार  की शाम 4:00 बजे यहां स्वराज भवन के सामने से शुरू हुई. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ खुली जीप पर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया की राहुल गांधी प्रयागराज हवाई अड्डा से सीधे स्वराज भवन आए, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर अपनी यह यात्रा शुरू की.

 

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार (19 फरवरी) की दोपहर करीब 3 बजे अमेठी में एंट्री करेगी. यहां कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इस यात्रा में शामिल होंगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा है कि वह रायबरेली में इस यात्रा में शामिल होंगे. यह यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान की ओर रुख करेगी.

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *