Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रशासन ने विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा था, जिसकी अब रिपोर्ट सामने आई है। आपको बता दें कि मुख्तार की विसरा रिपोर्ट में जहर से मरने की पुष्टि नहीं हुई है। विसरा जांच रिपोर्ट न्यायिक टीम को पुलिस ने भेज दी है। अब जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अफसरों को सौंपेगी।
मालूम हो कि माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च 2024 को इलाज के दौरान बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी। मुख्तार के परिजनों ने जेल प्रशासन पर खाने में जहर देने का आरोप लगाया था, जिस पर मजिस्ट्रेटियल जांच के साथ-साथ न्यायिक जांच के आदेश दिए गए थे। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की वजह स्पष्ट की थी और विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विसरा रिपोर्ट आ गई है, जिसमें जहर मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट न्यायिक टीम को भेज दी गई है।
वहीं, दोनो जांच टीमों ने जेल प्रशासन के साथ साथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों सहित सभी के बयान दर्ज कर लिए हैं। मुख्तार की बैरक की भी जांच की जा चुकी है। अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद जांच टीमें रिपोर्ट बनाकर उच्च अफसरों को भेजेगी। वहीं, जांच टीम को अब तक मुख्तार का कोई भी परिजन बयान देने नहीं आया है।