Site icon

जेईई एडवांस्ड कि एडमिट कार्ड जारी

IIT Madras Released JEE Advanced Admit Card 2024 Today: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट  का इंतजार खत्म हो गया है. आज यानी 17 मई 2024 दिन शुक्रवार को एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए अप्लाई  किया हो, वे एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है –http://jeeadv.ac.in. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास ने एडमिट कार्ड जारी किए हैं. स्टूडेंट्स की रजिस्टर्ड आईडी पर एडमिट कार्ड का लिंक भेज दिया गया है.

कितने  स्टूडेंट्स ने कराया है रजिस्ट्रेशन

बता दें कि आईआईटी जेईई परीक्षा में पास होने वाले 250284 स्टूडेंट्स इस एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र थे. इनमें से इस साल करीब 1.91 लाख छात्रों ने एडमिट कार्ड कि लिए अप्लाई किया है. इन सभी का इंतजार आज पूरा हो गया है क्योंकि आज ही आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है.

जरूरी जानकारी

शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक जेईई एडवांस्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड आज सुबह रिलीज कर दिए गए. परीक्षा का आयोजन 26 मई के दिन किया जाएगा. पेपर दो शिफ्ट में होंगे, पहला पेपर होगा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच और दूसरा पेपर होगा दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच.

डॉक्यूमेंट्स लाना ना भूलें

परीक्षा वाले दिन अपने साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं. यानी एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी और साथ में एक वैलिड फोटो आईडी. इन्हें दिखाने के बाद ही आपको केंद्र में प्रवेश मिलेगा. इन्हें निकालकर अपने पास रख लें.

इन आसान तरीके  से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Exit mobile version