Site icon

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-1 से रौदा

धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से करारी हार मिला . इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत लिया . धर्मशाला में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 112 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा  सिर्फ चौथी बार हि हुआ  है.

दरअसल, पांच मैचों की इस सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को शिकसत का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रोहित सेना  ने दमदार वापसी करते हुए बाकी चार मैच जीते और सीरीज 4-1 से जीत  ली. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है, जब किसी टीम ने पहला टेस्ट हारने के बाद लगातार चार टेस्ट मैच जीते हैं और सीरीज अपने नाम की है.

फोटो क्रेडिट – X BCCI

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बार ऐसा कारनामा  कर चुकी है. वहीं इंग्लैंड ने एक बार ऐसा किया. अब भारतीय टीम ऐसा करने वाली चौथी टीम बन गई है. टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऐसा 112 साल पहले हुआ था. इंग्लैंड ने 1912 में पहला टेस्ट हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी चार मैच जीते थे और सीरीज अपने नाम की थी.

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 218 रनों पर आल आउट हो गई थी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए  थे. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 477 रनों का पहाड़ जैसा बड़ा  स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक लगाए . वहीं सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक लगाने मे सफल रहे . इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट चटकाए .

Exit mobile version