Site icon

ट्रेविस हेड ने आईपीएल के इतिहास में 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

IPL 2024 Qualifier-2: ट्रेविस हेड ने आईपीएल के इतिहास में 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है, जब वह सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज बने। हेड ने इस सीजन में पावरप्ले के दौरान कुल 96 बाउंड्री लगाई हैं, जिनमें से 74 बाउंड्री पावरप्ले के दौरान लगाई गई हैं।

 

IPL 2024 Qualifier-2: ट्रेविस हेड ने तोड़ा आईपीएल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ बने पहले बल्लेबाज
ट्रेविस हेड ने 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है। (फोटो: BCCI)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। टॉस हारने के बाद हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला था। इस दौरान ट्रेविस हेड ने एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है।

लोकसभा चुनाव बैनर
पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिलने पर हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट कर बड़ा झटका दिया। हालांकि, एक छोर पर खड़े ट्रेविस हेड ने कुछ आकर्षक शॉट खेले, और उनकी पारी से 34 रनों की योगदान मिला। इसके द

ौरान, हेड ने 3 चौके और 1 सिक्स मारा।

पावरप्ले में लगाई गई सबसे ज्यादा बाउंड्री
ट्रेविस हेड ने आईपीएल के इतिहास में 15 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जब उन्होंने पावरप्ले मैचों में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई। इस सीजन में, हेड ने कुल 96 बाउंड्री लगाई हैं, जिनमें से 74 बाउंड्री पावरप्ले के दौरान लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Qualifire-2: जो सोचा नहीं था वही हो गया Yuzvendra Chahal के साथ, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड; पीयूष चावला को छोड़ा पीछे

आईपीएल में पावरप्ले मैचों में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी
ट्रेविस हेड – 74 बाउंड्री (साल 2024)
एडम गिलक्रिस्ट – 72 बाउंड्री (साल 2009)
डेविड वॉर्नर – 72 बाउंड्री (साल 2016)
यशस्वी जायसवाल – 70 बाउंड्री (साल 2023)
गिलक्रिस्ट का तोड़ा रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड ने इस मामले में एडम गिलक्रिस्ट के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। गिलक्रिस्ट ने साल 2009 में खेले गए आईपीएल सीजन में पावरप्ले मैचों में कुल 72 बाउंड्री लगाई थीं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं।

Exit mobile version