तो पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे
डिफ़ेस  मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोई आतंकवादी भारत में शांति भंग करने या आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करेगा तो हम उसे करारा  जवाब देंगे.

राजनाथ सिंह     फोटो- x

उन्होंने कहा, “अगर वे पाकिस्तान भाग गए तो हम उन्हें पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे.”

अखबार के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री ने जो भी कहा कि वह बिल्कुल सच है और यही भारत की ताकत है. पाकिस्तान भी इस बात को समझने लगा है. वैसे भारत हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है. चाहे जो भी हो, हमारा पड़ोसी देश है.”

“हमने आज तक दुनिया की किसी भी ज़मीन पर हमला नहीं किया है और न ही दुनिया में कहीं किसी ज़मीन पर हमला करने की कोई पहल की है.”

राजनाथ ने कहा, “यह भारत का स्वभाव रहा है, लेकिन अगर कोई बार-बार भारत को कोई बुरी नज़र से देखेगा, भारत आकर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश करेगा, तो हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे.”

अखबार के मुताबिक यह बात उन्होंने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते समय तब कही जब उनसे द गार्जियन में प्रकाशित एक लेख को लेकर सवाल किया गया.

लेख में कहा गया था कि भारत ने 2020 से पाकिस्तान के अंदर करीब 20 आतंकवादियों को मारा है.

अखबार के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

हालांकि जनवरी में पाकिस्तान के विदेश सचिव मोहम्मद साइरस सज्जाद काज़ी ने दावा किया था कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर दो लोगों की हत्या की है.

इस दावे को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने झूठ फैलाने की नई कोशिश बताया था और कहा था कि पाकिस्तान, भारत को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहा है.

अखबार के मुताबिक जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद, संगठित अपराध और अवैध अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों का केंद्र रहा है और ऐसे में खुद की गलतियों के लिए दूसरों को ज़िम्मेदार ठहराने का न तो कोई मतलब है और न ही यह कोई समाधान है.

अखबार के मुताबिक पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर पर किए गए एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “वह पहले भी भारत का हिस्सा था, आज भी भारत का हिस्सा है और कल भी भारत का हिस्सा रहेगा.”

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य हो गई है और वहां विकास भी तेज़ गति से हो रहा है.

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *