NZ vs PAK 3rd T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच डुनेडिन में तीसरा टी20 मैच हुआ. इसमें न्यूजीलैंड ने बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फिन एलन ने पाकिस्तानी टीम के होश उड़ा दि. उन्होंने मैच के उस पारी मे 16 छक्के मारे, एक तरह से उन्होंने टी20 मैच में मैच में 16 छक्के मारने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. पाकिस्तान टीम अभी इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. आज तीसरा टी20 मैच डुनेडिन में खेला गया.. इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फिन एलन ने पाकिस्तानी टीम की मिट्टी मे मिल के रख दी. उन्होंने मैच में 16 ताबड़तोड़ छक्के मारे. इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजई ने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में हुए टी20 मैच में 16 छक्के मारे थे. एक तरह से यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने टूटते बचा . पर फिन एलन ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बात फिन एलन की हो तो वो कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं. आज वो अलग ही रंग में थे, उन्होंने आउट होने से पहले 137 रनों की पारी खेली. एलन ने अपनी पारी में.अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और 16 छक्के जड़ दिए, वहीं उनकी पारी में 5 चौके भी शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 220.96 का रहा. 24 साल.एलन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 224 का स्कोर खड़ा किया.जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम महज 179 रन बना पाई, इस तरह उसे तीसरे मैच में 45 रनो से जीत मिली. न्यूजीलैंड 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 3-0 से अजेय बढ़त पर है. अब सीरीज के बाकी मैच 19 और 21 जनवरी को खेले जाएंगे. बाकी के दो मुकाबले मे पाकिस्तान वापसी कि पूराकोशिश कारेगी ,