बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के स्क्रीनप्ले पर चल रही अफवाहों को लेकर निर्माता ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीन को लेकर सच्चाई बताई।
बड़े मियां छोटे मियां निर्माताओं ने फिल्म में मस्जिद में बम धमाके का दावा झूठा बताया। इस अफवाह को खंडन करते हुए निर्माता ने कहा, “फिल्म में जो बम धमाका दिखाया गया है वह एक परमाणु ठिकाने पर हुआ है, जिसका गुंबद वायरल दृश्य में दिख रहा है। इस सीन का किसी भी धार्मिक स्थल या मस्जिद से कोई वास्ता नहीं है।”
फिल्म का एकमात्र उद्देश्य उनका मनोरंजन करना है, इसे लेकर निर्माता ने दर्शकों को झूठी अफवाहों पर ध्यान देने से मना किया है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ आमने-सामने हैं, दोनों ही फिल्मों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आगे है।