Site icon

बाल्टीमोर में गिरा पुल जाने, अब तक क्या क्या हुआ

बाल्टीमोर में गिरा पुल

शिप

इमेज स्रोत,VIDEO GRAB

अमेरिकी प्रांत मैरीलैंड के बाल्टीमोर शहर में स्थानीय समयानुसार डेढ़ बज़े सुबह सिंगापुर का एक जहाज़ का टकराव  स्थानीय ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ से टकरा गया जिससे पुल का बड़ा हिस्सा गिर गया.

इस दुर्घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान जारी है.

अधिकारियों ने बताया है कि छह लोग अभी भी लापता हैं. वे उस कंस्ट्रक्शन क्रू के सदस्य बताए जा रहे हैं जो कि ब्रिज़ दुर्घटनाग्रस्त होने पर गड्ढे ठीक कर रहे थे. दो लोगों को बचाया गया है जिनमें से एक शख़्स अस्पताल में भर्ती है.

मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा है कि जैसे ही जहाज पुल के क़रीब पहुंचा, वैसे ही चेतावनी जारी की गयी जिससे पुल की ओर बढ़ती गाड़ियों को रोक लिया गया. इससे कई ज़िंदगियां बचाई जा सकीं.

इमेज स्रोत,REUTERS

इमेज कैप्शन, प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अधिकारी

बाल्टीमोर शहर के अधिकारियों ने कहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां का तापमान माइनस एक डिग्री था.

राज्य के गवर्नर वेस मूर ने मीडिया से बात करते हुएबताया  है कि ‘हमारा राज्य सदमे में है.’ उन्होंने इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचने वाले बचावकर्मियों का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने कहा, “मेरे मन में आपके लिए सम्मान बढ़ गया है. मैं आपके साहस और ताक़त का सम्मान करता हूं.”

इस हादसे के बारे में उन्होंने कहा है कि ‘शुरुआती जांच के मुताबिक़ ये एक दुर्घटना थी. हमने अब तक आतंकी हमले की ओर इशारा करने वाला कोई सबूत नहीं देखा है.’

वहीं, ‘डाली’ नामक जहाज़ को संचालित करने वाली कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने बताया कि इस हादसे में जहाज़ के चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

घटना की असलीकारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. बाल्टीमोर के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया से बात की है.

इन अधिकारियों की बातों का सार ये है –

  • बाल्टीमोर सिटी फ़ायर डिपार्टमेंट के चीफ़ वालेस ने कहा है कि स्थानीय समय के अनुसार तड़के 1.50 मिनट पर गिरे हुए पुल पर पहली मदद पहुँची थी.
  • चीफ़ वालेस ने कहा कि पानी में कुछ लोग दिख रहे थे. अब तक दो लोगों को पानी से बचाकर बाहर लाया गया है. इनमें से एक की हालत काफ़ी गंभीर है.
  • बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने इस दुर्घटना को एक त्रासदी बताया है. उन्होंने कहा कि वे इस स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं नदी में जहाज़ से तेल रिसाव तो नहीं हुआ है.
  • चीफ़ ने कहा है कि इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने के कोई संकेत नहीं हैं

बाल्टीमोर पुल का इतिहास

इमेज स्रोत,ROB CARR/GETTY IMAGES

बाल्टीमोर ब्रिज को लोग ‘की ब्रिज’ के नाम से जानते हैं. इसे साल 1977 में जनता के लिए खोला गया था.

इसे 19वीं सदी के अमेरिकी कवि फ़्रांसिस स्कॉट की का नाम दिया गया था.

ये वही फ़्रांसिस स्कॉट की हैं जिन्होंने अमेरिकी का राष्ट्रगान ‘स्टार स्पैंगल्ड बैनर’ लिखा था.

ये पुल 2632 मीटर लंबा था जो पटाप्सको नदी के दूसरे छोर को बाल्टीमोर बंदरगाह से जोड़ता था.

ये नदी इस स्थान पर समुद्र में मिलती है.

दुर्घटना के वीडियो से पता चलता है कि जैसे ही कंटेनर शिप डाली पुल के एक खंभे से टकराया, ब्रिज ढहना शुरू हो गया.

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

सिंगांपुर में रजिस्टर्ड ये शिप ग्रीस की कंपनी ओशनबल्क के लिए दक्षिण कोरिया में बनाया गया था.

इस वक्त इस जहाज़ को सिनर्जी ग्रुप चला रहा है जो ऐसे जहाज़ों को किराया पर लेता रहता है.

शिपिंग के क्षेत्र की बड़ी कंपनी मर्स्क ने एक बयान में कहा है कि इस मालवाहक जहाज़ पर उसका कार्गो लदा था.

ये मालवाहक जहाज़ मंगलवार सुबह बाल्टीमोर के सीगर्ट मरीन टर्मिनल से श्रीलंका के लिए रवाना हुआ  था.

गवर्नर मूर ने कहा है कि पुल की ओर बढ़ते हुए इस जहाज की गति में तेजी आती दर्ज की गयी.

वहीं, मरीन ट्रैफ़िक के डेटा के अनुसार, जहाज़ जैसे ही अपने रूट से भटकना शुरू हुआ और उसकी गति भी कम होने लगी.

ठीक तभी जहाज़ की लाइट बंद हो गई और शिप के फ़नेल से धुआं निकलना शुरू हो गया.

इसके बाद जहाज़ पुल से टकरा गया

‘हादसा कितना बड़ा था’

इमेज कैप्शन,पानी में डूबा हुआ पुल का हिस्सा

बाल्टीमोर से आती जानकारी के मुताबिक़, सूरज उगने के साथ ही दिखाई पड़ रहा है कि ये हादसा कितना बड़ा था.

इस पुल के कई हिस्से अभी भी पानी में डूबे हुए हैं. संबंधित जहाज अभी भी घटनास्थल पर ही मौजूद है. इस जहाज पर अलग-अलग रंगों वाले कंटेनर लदे हुए हैं.

इसके साथ ही बचाव अभियान चलाने के लिए अलग-अलग विभागों की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

लेकिन तापमान कम होने की वजह से राहत और बचाव कार्यों के प्रभावित होने की ख़बरें आ रही हैं.

अधिकारियों ने बताया है कि इस हादसे के वक़्त पुल पर कुछ कंस्ट्रक्शन वर्कर मौजूद थे.

जहाज की क्रू पूरी तरह सुरक्षित

इमेज स्रोत,REUTERS

इमेज कैप्शन,दुर्घटनाग्रस्त जहाज और पुल

श्रीलंका जा रहे इस जहाज का संचालन करने वाली कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने जानकारी दी है कि जहाज की क्रू पूरी तरह सुरक्षित है.

इस जहाज के चालक दल में बाइस लोग शामिल हैं जो कि सभी  भारतीय हैं.

कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, जहाज से किसी तरह का प्रदूषित पदार्थ नहीं निकल रहा है.

इस घटना की जांच के लिए क्वालिफाइड इंडिविज़ुअल इंसीडेंट रिस्पॉंस सर्विस को शुरू कर दिया है.

इमेज स्रोत,BBC

इमेज कैप्शन, सेवानिवृत्त स्ट्रक्चरल आयरन वर्कर प्रिसिला थॉमसन.

इसी सिलसिले में उनकी बात सेवानिवृत्त स्ट्रक्चरल आयरन वर्कर प्रिसिला थॉमसन से हुई जो इस हादसे के बारे में बताते हुए इमॉसनल हो गयीं.

वह कहती हैं, “इस हादसे से पूरा घर हिल गया. ये एक खूबसूरत और हर दिशा से मजबूत पुल था. हर कोण से बिलकुल सीधा था. ये पुलों की शान था. मैंने हाल ही में अपने पति के लिए बर्थडे कार्ड बनाया है जिसमें इस पुल को जगह दी थी. ये पुल मेरे लिए इतना अहम था. मैं बहुत दुखी हूं.”

Exit mobile version