बिग बॉस 17 :
Ayesha Khan Eliminated This Week Bigg Boss 17 Eviction: बिग बॉस 17 का ये फिनाले से पहले वीक काफी मजेदार रहा. जहां अपने गेम के वजह अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान नॉमिनेट हो गए तो वहीं. मन्नारा चोपड़ा के साथ बद्तमीजियों की हदें पार हो गई. इसके चलते फैंस को इस सप्ताह के बिग बॉस के वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इससे पहले एक अद्भुत इविक्शन देखने को मिला , जो कि काफी सारे फैंस को खुश कर सकता है. जी हां. ब्रेकिंग न्यूज द खबरी के एक ट्वीट में दी गई है कि आयशा खान इविक्ट हो गई हैं. दरअसल, खबरों के अनुसार, शो में रियल ऑडियंस के लिए एक शो रखा था, जिसमें घरवालों को फैंस को एंटरटेन करना था. वहीं शो के बाद ऑडियंस पोल हुआ औरजो कि आयशा खान एलिमनेट हो गईं
इस खबर के आने के बाद लोगों ने खूब सारा रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, मन्नारा चोपड़ा ने कहा था ना कि टनल तक मैं छोड़ कर आऊंगी. दूसरे किसी यूजर ने लिखा, मन्नारा की विश पूरी हो गई. तीसरे यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया. चौथे यूजर ने लिखा, पूरे देश ने मन्नारा की विश पूरी कर दी.
आपको बता दें, वीकेंड का वार आने वाला है, जिसमें इस हफ्ते होस्ट सलमान खान की किसकी क्लास लेते हुए नजर आएंगे और दूसरा इविक्शन किसका होगा. यह देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है. वहीं कई लोगों का कहना है कि यह विक्की जैन और ईशा मालवीय में से हो सकता है. बाकी आगे देखते है क्या होता है .