सोमवार को बिहार में फ्लोर टेस्ट होना  है। इस कारण बिहार का सियासी पारा ऊपर  चढ़ा हुआ है। शनिवार को आरजेडी और जेडीयू खेमे में डिनर पॉलिटिक्स का दौर चला। खबर है कि आज ( रविवार ) भी मंत्री विजय कुमार चौधरी के घर भोज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू के तमाम विधायक डिनर में शामिल होंगे। इस बीच आरजेडी की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। आरजेडी का कहना है कि नीतीश कुमार की यह सरकार मात्र 24 घंटे की मेहमान है।

‘ऑपरेशन लोटस पर भारी पड़ेगा ऑपरेशन लालटेन’

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि हमने सभी विधायकों को एक साथ रखने का फैसला लिया है। सभी विधायक एक साथ एक जगह अगले आदेश तक रहेंगे। आरजेडी नेता के अनुसार बिहार में एनडीए की सरकार 24 घंटे की मेहमान है। ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ेगा।

लंच पर नहीं पहुंचे थे जेडीयू के 6 विधायक

दरअसल, शनिवार को जेडीयू की ओर से भोज-भात का आयोजन किया गया था। मंत्री श्रवण कुमार के घर लंच का आयोजन किया गया था। नीतीश कुमार भी पहुंचे थे। इसमें जेडीयू के 6 विधायक नहीं पहुंचे थे। 45 में से 39 विधायक ही पहुंचे थे। तब से ही कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में खेला हो सकता है। हालांकि बाद में विधायकों से बात की गई तो पता चला कि वे व्यक्तिगत कारणों से भोज में नहीं आ पाए थे।

तेजस्वी ने रचा सियासी चक्रव्यूह!
बताया जा रहा है कि जेडीयू विधायकों के भोज में नहीं आने की खबर सामने आने के बाद तेजस्वी यादव ने चक्रव्यूह की रचना की है। हालांकि पार्टी की ओर से इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा रहा है। आरजेडी की ओर से जरूर यह कहा जा रहा है, थोड़ासब्र  कीजिए खेला तो अभी बाकी है। दूसरी ओर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार को चैलेंज कर संदेश दे दिया है कि सोमवार को सदन में कुछ भी हो सकता है।

स्पीकर को हटाकर दिखाएं नीतीश

आरजेडी सांसद मोनज झा ने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर को हटाकर दिखाएं। आरजेडी सांसद के अनुसार, स्पीकर को हटाने के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए। नीतीश कुमार सदन में पहले ये नंबर लेकर आएं। मोनज झा ने कहा कि सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच मोनज झा का यह बयान काफी अहम हो गया है।

दूसरी ओर बीजेपी सांसद अजय निषाद ने दावा किया है कि एनडीए के पास बहुमत का आंकड़ा है। सभी दल अपने-अपने विधायकों पर नजर बनाए हुए हैं। बीजेपी भी अपने सभी विधायकों से संपर्क में है। बीजेपी सांसद ने कहा कि राजनीति में ये सब चलते रहता है। तेजस्वी यादव खेला होने की बात कर रहे हैं, तो सोमवार को सब क्लियर हो जाएगा। कौन खेला करेगा और कौन नहीं। इंतजार कीजिए।

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *