Site icon

बीजेपी कि पांचवीं लिस्ट जारी

बीजेपी ने

सूची ,फोटो- बीजेपी-X

को लेकर अपनी पांचवीं लिस्ट कि ऐलान कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने देश भर की 111 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का घोषणा बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी  का टिकट काट दिया है…

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पांचवीं लिस्ट कि घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों सहित देश भर में 111 लोकसभा सीट सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने मेरठ लोकसभा सीट से रामायण में भागवान राम के रूप का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी  का टिकट काट दिया है. भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (SC) से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी,  बाराबंकी(SC) से राजरानी रावत, बहराईच (SC) अरविंद गोंड से अपना उमीदवार बनाया कर उतारा  है.

Exit mobile version