Site icon

महाराष्ट्र में MVA यानी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीटों का ऐलान

महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीटों का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में MVA यानी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन  गई है. महाराष्ट्र में MVAगठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है और कौन-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका भी घोषणा हो गया है. एमवीए में सीट शेयरिंग के जिस फॉर्मूले का घोषणा हुआ है, उसके मुताबिक, उद्धव ठाकरे की शिवसेना सबसे ज्यादा  21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस 17 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने कि ऐलान किया है  .

MVA photo- indian express

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर MVA में सीट शेयरिंग का घोषणा  किया. सांगली सीट जहां शिवसेना के खाते में  गई है, वहीं भिवंडी पर एनसीपी (शरद गुट) चुनाव लड़ेगा. पहले इस सीट पर कांग्रेस अपनी दावेदारी पेश कर रही थी, मगर अब साफ  हो गया है कि इन दो सीटों पर कांग्रेस नहीं लड़ेगी.

photo – social media

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नाना पटोले ने कहा कि हमने बड़ा मन करके सीट शेयरिंग का आज घोषणा  किया है. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी सरकार है, उसे हटाना है. सांगली और भिंवडी में हमारे कार्यकर्ता शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के लिए जरूर काम करेंगे. कांग्रेस का मत शिवसेना और एनसीपी को जरूर ट्रांसफर होगा. अब भिवंडी और संगली का विषय समाप्त  हो गया है.

जानें किसके हिस्से में कौन सी सीट आई?
कांग्रेस कि सीटें : नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर,भंडारा-गोंदिया, गड़चिरौली, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुम्बई नार्थ सेंट्रल, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामेटक, नार्थ मुम्बई.

एनसीपी कि सीटें  (10 सीट): बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी, दिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमनगर दक्षिण, बीड.

शिवसेना कि सीटें (उद्धव 21 सीट): जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगड, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, हतकडंगले, संवहाजिंगर, सांगली, हिंगोली, यवतमाल, मुम्बई नार्थ पश्चिम, मुम्बई दक्षिण मध्य, दक्षिण मुम्बई, मुम्बई नॉर्थ ईस्ट.

Exit mobile version