Site icon

महाराष्ट्र विधानसभा मे मराठा आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पारित

महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को मराठा आरक्षण परसहमति बन  गई है. विधानसभा से यह बिल सर्वसम्मति से पारित हो गया है. इस बिल में 10 फीसदी मराठा आरक्षण की माग  की गई है. इससे मराठा समुदाय को शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण  का लाभ मिलेगा. यह बिल अब विधान परिषद में रखा जाएगा. मराठा आरक्षण को लेकर आज विधानमंडल का विशेष सत्र आयोजित किया गया है.

इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम  ने मराठा आरक्षण बिल को सर्वसम्मति और पूर्ण बहुमत से पारित करने की घोसणा  की. हालांकि विपक्षी नेताओं के साथ-साथ सत्ता पक्ष से एक मात्र सदस्य, एनसीपी नेता और मंत्री छगन भुजबल बिल पर आपत्ति जताने के लिए खड़े हुए. वहीं, विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार ने बिल पर सहमति दी

बिल के ड्राफ्ट के अनुसार , सरकार ने मराठा समुदाय को 10 फीसदी हिस्सेदारी दी है. विधेयक के मसौदे के अनुसार, आयोग ने 16 फरवरी 2024 को अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार के सामने रखी थी.

Exit mobile version