बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में कड़ी सुरक्षा इंतिजम के बीच दफन कर दिया गया। मोहम्मदाबाद के पास कालीबाग कब्रिस्तान में मां-बाप की कब्र के नजदीक शनिवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर मुख्तार को दफन कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में अंसारी परिवार के समर्थकों की भीड़ बहुत बड़ी संख्या में उमड़ पड़ी। जनाजे की नमाज के दौरान लोग कब्रिस्तान के भीतर जाने के लिए दौड़ते दिखे। बेटे उमर अंसारी और भाई अफजाल अंसारी की मौजूदगी में प्रक्रिया पूरी कराई गई। भीड़ कंट्रोल करने में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की
कब्रिस्तान में मौजूद रहे अफजाल और उमर
मुख्तार अंसारी का सुपुर्दे खाक के लिए कालीबाग कब्रिस्तान में परिवार के लोग पहले से पहुंच गए। मुख्तार के भाई गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी और छोटा बेटा उमर अंसारी कब्रिस्तान में मौजूद रहे। इनके अलावा बड़ी संख्या में मुख्तार समर्थक वहां मौजूद हैं। बड़ा बेटा अब्बास अंसारी अभी कासगंज जेल में बंद है। उसे जनाजे में शामिल होने के लिए जमानत नहीं मिली।
मुख्तार को कंधा देने के लिए मच गई होड़
मुख्तार अंसारी के समर्थकों के बीच उसको कंधा देने के लिए होड़ मची रही। ऐसे लग रहा था कि लोगों ने मुख्तार के जनाजे को चारों तरफ से घेर लिया है। उसका जनाजा आगे बढ़ नहीं पा रहा था। एक बार हाथ लगा देने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा। गेट खुलते ही लोग कब्रिस्तान में अंदर की तरफ घुसने लगे। पुलिस ने किसी तरह से गेट बंद कर लोगों की भीड़ को दूर किया।
इससे पहले कालीबाग कब्रिस्तान पर पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाला हुआ था। देर रात एक बजे ही मुख्तार की बॉडी बांदा से गाजीपुर में पैतृक आवास तक लाई गई। देर रात लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समर्थकों का आना-जाना लगा हुआ है।