Site icon

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक ???

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने की खबर आने के बाद अभ्यर्थियों में काफी गुस्सा है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को अभ्यर्थियों ने पेपर रद्द करने की मांग की है। नहीं तो  आंदोलन करने की धमकी  दी है। अभ्यर्थियों ने एकत्र होकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है

इसके अलावा सभी अभ्यर्थी हाथों में तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। पेपर लीक के खिलाफ जमकर  नारेबाजी की। कहा कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। ऐसे में जालसाजी करने वाले नौकरी पा जाएंगे। जो अभ्यर्थी वर्षों से मेहनत कर रहे हैं, उनकी मेहनत बेकार हों  जाएगा।

 आंदोलन  करेंगे
इस दौरान अभ्यर्थी श्याम, राहुल, दुष्यंत सिंह, राजू, हरवीर, धीरज, राजकुमार, अजय धनगर, लक्ष्मीनारायण सहित कई छात्र शामिल रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि सोशल मीडिया पर लीक पेपर वायरल हो रहा है। मामले की सरकार जांच कराए। साथ ही परीक्षा को कंसिल  किया जाए, नहीं तो हम लोग आंदोलन करेंगे।
कहा कि परीक्षा फिर से  आयोजित की जाए। ताकि मेहनत करने वाले अभ्यर्थी नौकरी पाएं। जालसाजी करने वालों के मनसूबों  पर पानी फिरे। डीएम ने अभ्यर्थियों को समझाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फेक पेपर वायरल हो रहा है। फिर भी उनकी मांग संबंधी ज्ञापन को प्रसासन  को भेज दिया जाएगा।
Exit mobile version