Site icon

राहुल गांधी को चुनाव आयोग का एडवायजरी

लोकसभा की तैयारियों के बीच चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल  गांधी को जनसभाओं के दौरान बयानबाजी के लिए सतर्कता बरतने की अड्वाइस जारी की है. चुनाव आयोग ने भविष्य में राहुल गांधी को जनसभाओं के दौरान अधिक सतर्क बरतने और सावधान होने के लिए कहा है. राहुल गांधी ने पिछले साल नवंबर महीने में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, जिनमें प्रधानमंत्री भी शामिल थे, के खिलाफ भाषण देते हुए जेबकतरा और पनौती जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. ये मामला जब दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा तो अदालत ने चुनाव आयोग से इसको लेकर एक्शन लेने की बात कही थी.

एलेक्सन कमिसन  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती और जेबकतरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए भी राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले बताया कि राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने एक मार्च को नोटिस भेजा है और कैंपेनिंग के दौरान खास ध्यान रखने कि बात काही  है. मालूम हो कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के स्टार कैंपेनर हैं.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली हाई कोर्ट के 21 दिसंबर 2023 के आदेश के मद्देनजर और इस पर राहुल गांधी के जवाब को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के नेता को एडवाजरी जारी की है और भविष्य में अपने संबोधन के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा गया है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को अपनी पार्टी के सभी स्टार कैंपेनर और प्रत्याशियों को भी इस एडवायजरी के बारे में बताने के लिए कहा है.

Exit mobile version