Lok Sabha Elections 2024 Dates Live Update : लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे और 4 जून को मतगणना होगी. 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हों जाएगा और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.
पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाए जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी. संवाददाता सम्मेलन के लिए पत्रकारों को एक दिन पहले शाम को निमंत्रण भेजा गया था.
आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पायी थी. आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.
Lok Sabha Election Date LIVE : लोकसभा चुनाव 7 फेस में होंगे…
लोकसभा चुनाव 7 फेस में होंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा और 4 जून को मतगणना होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 26 विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही होगी वोटिंग. बिहार, झारखंड़, हरियाणा, कर्नाटक… ओडिसा, सिक्किम में 2 जून को विधानसभा चुनाव.
राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक-दूसरे पर निजी हमले न करें. संपादकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की जाएगी. लोगों को खराब डिजिटल मेमोरी बनने से बचना चाहिए, क्योंकि डिजिटल वर्ल्ड में चीजें 100 साल तक के लिए दर्ज हो जाती हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. लेकिन हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं.
मुफ्त चीजें बांटने पर रोक की पूरी कोशिश
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हिंसा से जुड़ी कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी. हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर बैठकर वोट कर सकते हैं. 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया…
निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 21 करोड़ से ज्यादा नौजवान वोटर हैं. 12 राज्यों में महिला वोटर ज्यादा हैं. पहले राजनीतिक दलों को सूची दिखाई गई थी. महिला वोटर्स का अनुपात बढ़कर 948 हुआ.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार मतदान सूची पर बहुत मेहनत की गई है. 1.82 करोड़ ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट देंगे. इसमें 47 करोड़ पुरुष मतदाता हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. 10 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसके लिए हजारों लोग काम करने में जुटे हुए हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने हैं.
पूरी दुनिया के लिए चुनावों का साल