Site icon

शिव बारात के दौरान , करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे जख्मी

शिवरात्रि के अवसर  पर राजस्थान के कोटा में एक बड़ा हादसा हुआ है. शिव बारात निकाले जाने के दौरान लोहे का एक पाइप हाई टेंशन तार मे टकरा गया  जिससे वहां करंट फैल गया और 14 बच्चे इससे झुलस गए. इसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है. अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है. हादसे के बाद हर तरफ हाहाकार  मच गई. बच्चों को लेकर लोग अस्पताल की तरफ भागे.

सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए MSM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों से मिलने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुचे

कोटा की एसपी अमृता धवन ने बताया कि यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुई. कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे जिसमें 20-25 बच्चे और महिला-पुरुष शामिल थे.

एसपी ने कहा, ‘इसी में एक बच्चे के हाथ में 20 से 22 फुट का लंबा लोहे का पाइप था जो ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार के संपर्क मे या गया  जिससे करंट फैल गया.

इसी दौरान वहां मौजूद अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए.

Exit mobile version