Site icon

शैतान’ 100 करोड़ के बेहद करीब, जाने अब तक कि कलेक्सन

‘शैतान’ का पागलपन फैंस के दिलो-दिमाग पर छाया है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिसपर जमकर कमाई हुई और अब तक धमाकेदार कलेक्शन के साथ अपना दबदबा बनाए हुए है. ‘शैतान’ एक एक्शन-फिल्म  है जिसे विकास बहल ने निर्देशित किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन है जो फिल्म में आर माधवन के साथ लीड रोल में  हैं.

photo creadit — times of india

 

अजय देवगन स्टारर फिल्म ना सिर्फ भारत में नहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर  से चल रही  है. फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने दुनिया भर में 25.4 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन 27.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. अब चौथे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 13 करोड़ रुपए कमाए हैं.

वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के करीब पहुंची ‘शैतान’
चार दिनों के कमाई  के साथ ‘शैतान’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 88 करोड़ पहुच  गया है. इसी के साथ अब ‘शैतान’ वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाने केबिल्कुल करीब  है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज और ऑडियंस के अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं जिसकी वजह से फिल्म के लिए ये आंकड़ा पार करना कठिन नहीं है . घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही ‘शैतान’ खूब नोट छाप रही है और अब तक 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

अजय देवगन ने इस साल रिलज होगी ये फिल्मे 

‘शैतान’ के जरिए अजय देवगन ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर दमदार परदर्शन कि है. अब एक्टर इस साल एक के बाद एक कई फिल्मों में कम किया हैं हैं. उनकी फिल्म ‘मैदान’ ईद के अवसर पर, 11 अप्रैल 2024 को थिएटर्स में आने के लिए तैयार है. इसके बाद अजय देवगन तब्बू संग फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के पास ‘रेड 2’ भी है जो 15 नवंबर को आने  वाली है.

Exit mobile version