तिलक वर्मा - फोटो - X IPL
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हर दिया मुंबई के तरफ से तिलक 64,डेविड 42,किशन 34,नमन 30, रोहित 26 सेफ़रड ने 15 रनों का योगदान दिया  इस मुकाबले मे कुल 38 छके लगे
तिलक वर्मा फोटो -X

हैदराबाद के तरफ से मयंक 11,हेड ने 62,अभिषेक 63,मार्कराम 42, और कलासेन ने सर्वाधिक 80 रनों का योगदान से आईपीएल इतिहास का सबसे बाद स्कोर 277/3 बनाया जबाब मे  मुंबई ने 246 रन हि बना सकी एयर ये मुकाबला 31 रनों से हार  गई

मयंक अग्रवाल -फोटो -X

हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच जारी पांचवें आईपीएल मैच में अभिषेक शर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एमआई के गेंदबाजी आक्रमण को निशाना बनाते हुए आक्रामक प्रदर्शन किया और सबसे तेज अर्धशतक लगाया। घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आईपीएल के पहले मैच में मिली शिकस्त के बाद सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई के खिलाफ जीत का लक्ष्य लेकर उतरी है। वहीं, मुंबई को भी पहली जीत की तलाश है। ऐसे में अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन किया है। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 23 गेंदों में 63 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और सात गगनचुंबी छक्के निकले। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 273.91 का रहा।

कलासेन और अभिषेक फोटो- X ipl

अभिषेक शर्मा  का  बड़ा रिकॉर्ड
मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 16 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। इस मामले में उन्होंने ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हेड ने आज के ही मैच में 18 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका था। उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 20 गेंदों में 2015 में चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में फिफ्टी लगाई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

संख्या खिलाड़ी गेंद विरोधी टीम जगह साल
1 अभिषेक शर्मा 16 मुंबई इंडियंस हैदराबाद 2024
2 ट्रेविस हेड 18 मुंबई इंडियंस हैदराबाद 2024
3 डेविड वॉर्नर 20 चेन्नई सुपर किंग्स हैदराबाद 2015
4 डेविड वॉर्नर 20 कोलकाता नाइट राइडर्स हैदराबाद 2017
5 मोइसेस हेंरीक्वेस 20 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैदराबाद 2015

हैदराबाद ने बनाया  के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में तीन विकट गंवाकर 277 रन का टोटल बनाया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में उन्होंने 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *