Railway PSU Stock: इंडियन रेलवे की कंपनी राइट्स लिमिटेड को IIT भुवनेश्वर से 414 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है जिसका बाद यह स्टॉक रॉकेट के तरह हो गया. और यह शेयर नया ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स पहले ही बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे हैं.इंट्राडे में कारोबार के दौरान इस शेयर में 19 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है,BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, राइट्स लिमिटेड को IIT भुवनेश्वर से 414 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है. इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के लिए यह कंपनी PMC यानी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के तौर पर काम करेगी. दोपहर के 2 बजे यह शेयर 16 फीसदी की तेजी के साथ 643 रुपए पर कारोबार कर रहा था.र्डर मिलने के बाद राइट्स लिमिटेड का शेयर 657 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुं गया. कंपनी का मार्केट कैप 15300 करोड़ रुपए के करीब है. अभी के भाव के आधार पर एक हफ्ते में इस स्टॉक में 23 फीसदी एक महीने में 32 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 27 फीसदी और एक साल में 87 फीसदी का उछाल आया है.