लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित कि रही है। इसे विश्व की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा भी कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए परीक्षा देंगे। इसमें 15.48 लाख महिलाएं भी शामिल हैं। प्रशासन ने भर्ती परीक्षा को बिना किसी गड़बड़ी के कराने के लिए कडा तैयारियां की हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि प्रदेश की किसी भी परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। इस तरह देखें तो बिना गड़बड़ी के परीक्षा संपन्न कराना, खुद योगी आदित्यनाथ के लिए भी बड़ा चैलेंज है। विशेषकर यह देखते हुए कि कई प्रदेशों में परीक्षाओं में बड़ी धांधली की बात सामने आती है, जिसके बाद कभी परीक्षा कैंसल करनी पड़ती है, तो कभी दोबारा परीक्षा कराने की जरूरत हों जाती है। कई बार इस तरह की परीक्षाएं अदालत कि चक्कर में भी फंस जाती हैं जिससे युवाओं का भविष्य अधर में लटक जाता है। इसलिए यदि योगी आदित्यनाथ सरकार इस परीक्षा को बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न करा लेती है तो यह उसके लिए बड़ी कामयाबी होगी।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। केंद्रों पर शनिवार 17 फरवरी को प्रथम और द्वितीय दोनों पालियों में 12,04, 360 अभ्यर्थियों की परीक्षा देंगे, जबकि रविवार 18 फरवरी की प्रथम पाली में 12,04,361 और द्वितीय पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें बिहार के 2,67,305 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74769 अभ्यर्थी, झारखंड के 17112 अभ्यर्थी, मध्यप्रदेश के 98400 अभ्यर्थी, दिल्ली के 42259 अभ्यर्थी, राजस्थान के 97277 अभ्यर्थी, उत्तराखंड के 14627 अभ्यर्थी, पश्चिम बंगाल के 5512 अभ्यर्थी, महाराष्ट्र के 3151 अभ्यर्थी तथा पंजाब के 3404 अभ्यर्थी हैं।
सरकार ने प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा को अच्छे से संपन्न कराने के लिए पूरब प्लान बनाया है। अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परीक्षा के लिए विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है