MP के पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की कयास  लगाई जा रही हैं। शनिवार को अचानक छिंदवाड़ा दौरा कैंसिल करते हुए कमलनाथ अपने पुत्र  नकुलनाथ के साथ दिल्ली गए हैं। बीजेपी में शामिल होने के जवाब में कमलनाथ ने एक बार फिर से सस्पेंस भरा जवाब दिया है। कमलनाथ ने कहा- “जब ऐसी कोई बात होगी तो बताऊंगा। जो चल रहा है उससे एक्साइटेड नहीं हूं।” कमलनाथ ने अटकलों को एक बार फिर से हवा दे दी है। दूसरी तरफ उनके समर्थक नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में chenge  किया है।

कमलनाथ ने कहा- “आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा।” कमलनाथ के इस बयान के बाद अब माना जा रहा है उन्होंने अभी तक सियासी अटकलों को विराम नहीं दिया है। वहीं, दूसरी तरफ मद्यप्रादेस  कांग्रेस में भी हलचलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस दफ़्तर  पहुंच कर बड़े नेताओं के साथ मीटिंग कर सकते हैं।

सज्जन सिंह वर्मा का दावा- बीजेपी में शामिल होंगे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी सियासी सस्पेंस बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ का जाना लगभग तय ही है। हालांकि उनके साथ उनके साथ  भी जाएंगे या नहीं इसे लेकर सज्जन वर्मा ने कुछ नहीं कहा है। सज्जन सिंह वर्मा ने भी सोशल मीडिया में अपनी प्रोफाइल मे बदलाव कि  है।

फेक खबर है-BJP
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को बीजेपी नेता ने गलत  बताया है। बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा- “कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबर फेक है।इससे पहले बीजेपी के कई नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की बात कह चुके हैं। सुमित्रा महाजन ने तो कमलनाथ को खुला ऑफर दिया था वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कहा था कि अगर दोनों नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो स्वागत है।

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *