अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी ने के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने पल्लवी पटेल को झटका देते हुए प्रतापगढ़ सीट से अपना उम्मीदवार मैदान मे उतार दिया है. सपा ने यहां से एसपी सिंह पटेल को टिकट दिया है. इस सीट से अपना दल कमेरावादी अपनी दावेदारी ठोक रही थी.
अखिलेश यादव के प्रतापगढ़ से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद लग रहा है कि पल्लवी पटेल अब समाजवादी पार्टी के साथ नहीं हैं. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर सीट से भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सपा ने मुजफ्फरनगर सीट हरेंद्र मलिक को उम्मीदवार बनाया है. मुजफ्फरनगर ही वह सीट जिसको लेकर अखिलेश यादव और आरएलडी जयंत चौधरी के बीच फसाद पैदा हो गई थे. इसके चलते जयंत चौधरी NDA में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस को 17 सीट की थीं ऑफर
इससे पहले सपा ने सोमवार को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस में अपनी सहयोगी कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 80 में से 17 लोकसभा सीट देने की पेशकश की थी. हालांकि, सपा और कांग्रेस के बीच भी सीट शेयरिंग को लेकर राय नहीं बन सकी.
किसे कहां से टिकट मिला
समाजवादी पार्टी ने सोमवार (19 फरवरी) को 11 उम्मदीवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर, नीरज मौर्य को आंवला, राजेश कश्यप को शाहजहांपुर, ऊषा वर्मा को हरदोई, आर के चौधरी मोहनलालगंज, एसपी सिंह पटेल को प्रतापगढ़, रमेश गौतम को बहराइच, श्रेया वर्मा को गोंडा, वीरेंद्र सिंह को चंदौली, अफजाल अंसारी को गाजीपुर और रामपाल राजवंशी को मिश्रिख से टिकट दिया है.
अखिलेश यादव ने जिन 11 उम्मीदवारों को टिकट कि घोषणा कि है उनमें से चार पिछड़े समाज से हैं. इसके अलावा पांच अनुसूचित जाति से हैं और वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय हैं, जबकि अफजाल अंसारी मुस्लिम हैं. सपा ने इससे पहले 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारकि घोषणा किए थे.