पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए चुनाव के बाद भी अभी तक कोई सरकार नहीं बन पाई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस चुनाव में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। अब पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंगलवार को बड़ी ऐलान  की। उन्होंने कहा कि उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) गठबंधन सरकार बनाने के लिए पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के साथ एक समझौते पर पहुंची है। पाकिस्तान के चुनाव में PML-N को 75 वहीं PPP को 54 सीटों पर जीत हासिल हुई है

दोनों दलों के बीच हुआ समझौता आर्थिक मंदी और चुनौतियों से जूझ रहे पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता के दिनों का अंत माना जा रहा है। इस्लामाबाद में भुट्टो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने पुष्टि की कि पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे। वहीं उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मुस्लिम लीग-नवाज की संख्या पूरी हो गई है और अब हम सरकार बनाने की कार्रवाई करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह  ने चाहा तो शहबाज शरीफ साहब जल्द ही फिर देश के पीएम बनेंगे।

उन्होंने कहा कि हम नई सरकार की सफलता के लिए दुआ  करते हैं। पाकिस्तान में आने वाली नई सरकार के सामने सबसे बड़ी मुश्किल देश को आर्थिक संकट से निकालना होगा। पाकिस्तान में वर्तमान में एक कार्यवाहक सरकार है। वह इस समय आर्थिक सुधार के लिए मुश्किल रास्तों पर चल रही है, क्योंकि पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 3 अरब डॉलर का अंतिम राहत पैकेज लिया गया था, जिसने पाकिस्तान को डिफॉल्ट से बचा लिया था।

हालांकि मौजूदा IMF प्रोग्राम अगले महीने खत्म हो रहा है और नई सरकार के सामने अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए तुरंत एक और बेलआउट पैकेज लेना होगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहबाज शरीफ भी मौजूद थे, जिन्होंने पीपीपी को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया । उन्होंने कहा, ‘PPP के समर्थन से हमारे पास सरकार बनाने के आकडे भर के नंबर हैं।’ इसके अलावा उन्होंने जरदारी को राष्ट्रपति बनाने के लिए समर्थन देने की बात कही। जरदारी ने इस मौके पर कहा कि हमारा गठबंधन देश और आने वाली पीढ़ी के लिए जरूरी है।

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *