https://newsjazba.com/wp-content/uploads/2024/03/download-38.jpeghttps://newsjazba.com/wp-content/uploads/2024/03/download-38.jpeg

भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त बिक्री के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों एक परसेंट  से ज्यादा नीचे  गिर गए हैं. बाजार में गिरावट सेबी चीफ के उस बयान के बाद लगातार गिरती जा रही है जिसमें उन्होंने स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनी के शेयरों में हेरफेर की आशंकान जताई  थी. आज सुबह मार्केट बढ़त के साथ खुले लेकिन कुछ ही देर में निफ्टी और सेंसेक्स मे भारी गिरावट आई . सेंसेक्स में 700 प्वाइंट की गिरावट आई, जबकि निफ्टी ने 22100 का स्पॉट तोड़ दी

SHARE MARKET
शेयर बाजार मे निफ्टी और सेंसेक्स मे जबरदस्त गिरावट

आज के कारोबारी सत्र में fmcg सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स वियर बनकर  कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मेटल, ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी और इंफ्रा समेत सभी सेक्टर्स में भारी बिक्री रही है.

इन शेयरों में जबरदस्त गिरावट
अदानी इंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और कोल इंडिया के शेयर आज 5 % से ज्यादा कि गिरावट आई है . वहीं, इस गिरावट के बीच ITC के स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है. कोटक बैंक, आईसीआईसी बैंक, बजाज फाइनेंस के शेयरों में बुल देखने को मिल रहे है

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में हाई वैल्युएशन कई महीनों से चिंता का सबब  बना हुआ है. विजयकुमार ने कहा, सेबी की चेतावनी के बाद 8 फरवरी के शिखर से निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 10%टूट गया है 

रुपीज़ के निदेशक और वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक शीरशाम गुप्ता ने कहा 22,250-22,300 का जोन निफ्टी 50 के लिए अहम था, अब जब ये स्तर टूट गया है, तो निफ्टी 50 एक बार फिर 22,000 के लेवल तक गिर सकता है. वहीं, उन्होंने कहा, ऊपर की ओर, 22,400-22,450 निफ्टी के लिए मजबूत रेजिस्टेंस है.

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *