पंजाब मे आम आदमी पार्टी ने 8 उम्मीदवारों का किया ऐलानPUNJAB NEWS म आदमी पार्टी

पंजाब में सताधारी आम आदमी पार्टी  ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान  कर दी है. इस लिस्ट में आठ उम्मीदवारों का नामों कि घोषणा कि है  है. संगरूर से मंत्री मीत हायर को उम्मदीवा है. पंजाब के मुख्यमंत्री  मान संगरूर से ही AAP के सांसद रह चुके है. पार्टी ने पांच मंत्रियों को टिकट दिया है

जिस मंत्रियों को लोकसभा का टिकट मिला है उनमें, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हायर और पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह शामिल हैं.

IMAGE SOURCE – AAP X

जालंधर से वर्तमान सांसद सुशील कुमार रिंकू उतरा  गया है. भटिंडा से गुरमीत सिंह खूड़ियां उमीदवार है , फतेहगढ़ साहिब गुरप्रीत सिंह और फरीदकोट से करमजीत अनमोल को मैदान मे उतार गया है.

लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपनी तैयारिया मे  जुटी है. पार्टी ने 11 मार्च को कैंपेन लॉन्च किया था. पंजाब में आप का नारा है, ”संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान.” इसी दौरान भगवंत मान ने दावा किया कि उनकी पार्टी सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यहां आप ने कांग्रेस के साथ आपसी सहमति से गठबंधन नहीं किया है. दरअसल आप और कांग्रेस ने चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और गोवा में साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

पंजाब में आप का मुकाबला खासतौर पर कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल  से है. सूत्रों ने पिछले दिनों बताया था कि अकाली दल और बीजेपी दोनों गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है.

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *