सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. बीते कई दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव के बाद आज देश भर में सोना-चांदी सस्ता हो गया है. ऐसे में आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने काअच्छा मौका है. लेकिन सोने-चांदी की खरीद से पहले इसके करेंट रेट पता कर लें. अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस रेट पर मिल रहा है.
- देश में आज 24 कैरेट सोने का दाम घटकर 62,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का दाम 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत 400 रुपये (0.55%) की गिरावट के साथ 71,700 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.
अगर चांदी की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 72471.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 2:45 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 336.00 रुपये (0.46%) घटकर 73987.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई
बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. इसका इस्तेमाल सोने का सिक्का और बार बनाने में किया जाता है. इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है.
देश के महानगरों में सोने का रेट
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 52,285 रुपये और 22 कैरेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 63,970 रुपये और 22 कैरेट 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.