Site icon

iPhone में Apple iOS 18 काम करेगा या नहीं?

एप्पल के सबसे बड़े इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) की शुरुआत 10 जून से हो चुकी है. एप्पल ने  इवेंट के पहले दिन अपने बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18 को लॉन्च कर दिया है, जिसके लिए बताया गया है कि इसके आने से आपके आईफोन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

फीचर्स के बारे में तो हम जान लेंगे, लेकिन इससे पहले ये जानना जरूरी है कि आप अपने फोन में आईओएस 18  कैेसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसके लिए किन बातों का खयाल रखना जरूरी है?

photo- x

iPhone में कैसे डाउनलोड करें iOS 18?

अभी iOS 18 का डेवलपर बीटा एप्पल डेवलर प्रोग्राम के साथ पेश किया गया है. पब्लिक बीटा की बात की जाए तो एप्पल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम अगले महीने से beta.apple.com पर मौजूद होगा. वहीं, iOS 18 फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट सभी यूजर्स के लिए इस साल के लास्ट में ही पेश किया जाएगा. एक बार बीटा अपडेट आने के बाद आप कैसे फोन में इसे डाउनलोड कर सकते हैं, ये हम आपको बताते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स पर जाकर Beta Updates सर्च करना हैं. यहां आपको सारे अपडेट्स की लिस्ट मिल जायेगी. जब ये अपडेट आएगा तो आपको iOS 18 लिखा दिख जाएगा, तब आप यहां से इसे डाउनलोड कर पाएंगे. अगर आप अपने फोन में iOS 18 डाउनलोड करने जा रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में जानना बेहद जरूरी है. 

इन जरूरी बातों का रखना होगा खयाल 

photo- social media

सॉफ्टवेयर सपोर्टेड डिवाइस: आपके लिए यह जानना सबसे जरूरी है कि आप जिस फोन में iOS 18 डाउनलोड करने जा रहे हैं, क्या वो फोन इस सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करता है? आइए आपको बताते हैं कि यह सॉफ्टवेयर किन-किन आईफोन मॉडल को सपोर्ट करेगा.

अपना फोन अपडेट करें: दूसरी बड़ी चीज आपके लिए यह जाननी जरूरी है कि आपको फोन अपडेट हो चुका है या नहीं. अभी लेटेस्ट अपडेट 17.5.1 है, अगर आप अपने फोन में iOS 18 का डेवलपर बीटा डाउनलोड करना चाहते हैं.

फोन को बैकअप करें: अब तीसरी जरूरी बात यह है कि आपको अपने फोन को बैकअप करने की जरूरत है. बैकअप करने के लिए आपको सेटिंग्स पर जाकर iCloud Backup पर जाना होगा. यहां आपको बैकअप नाउ का मैसेज मिल जायेगा.

Exit mobile version