आखरी आंसर के बाद अब है नतीजों की बारी। फाइनल आंसर की जारी हुई। jeemain.nta.ac.in पर देखें स्कोर कार्ड। पहले सत्र के लिए सिर्फ स्कोर कार्ड होंगे जारी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की और से जेईई मेन 2024 रिजल्ट 12 फरवरी 2024 को घोषित कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2024) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी  खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से JEE मेन 2024 रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। इसके बाद अब RISULT कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपने परिणाम की चेक कर सकेंगे।JEE Main Result 2024 Live Updates: एप्लीकेशन नंबर रख लें अपने पास

JEE Main Session 1 Result 2024 Live: फाइनल आंसर-की के बाद अब नतीजों की बारीJEE Main Result 2024 Live: किसी भी समय घोषित हो सकता है परिणाम

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन 2024 सेशन 1 फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब रिजल्ट किसी भी समय घोषित हो सकता है।JEE Main Result 2024: जेईई मेन आंसर की से रिजल्ट का लगा सकते हैं अनुमानJEE Main 2024 Final Answer Key: बीई- बीटेक के लिए फाइनल आंसर की जारीJEE Main Result 2024: कम स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों के पास ये है मौकाJEE Main January Result 2024 Live: 12 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज होगा खत्मJEE Main Result 2024 Live Updates: जानें मार्किंग स्कीमJEE Main Session 1 Result 2024 Live: फाइनल आंसर-की भी होगी जारीJEE Main Result Sesssion 1 Live: किस समय आज सकता है परिणाम?JEE Main Result 2024 Live: jeemain.nta.ac.in पर देखें स्कोर कार्ड

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *