Kisan Andolan News : देश में एक बार फिर हजारों किसान सड़कों पर उतर आए हैं.
और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त एक्शन की मांग को लेकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. मंगलवार से ही पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. फिलहाल, किसानों का काफिला पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर है और पुलिस के साथ प्रदर्शनकारी किसानों का घमासान जारी है. किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है. मंगलवार को शंभू बॉर्डर और जींद बॉर्डर पर पंजाब के किसानों की हरियाणा पुलिस संग झड़प हुई. पंजाब-हरियाणा का शंभू बॉर्डर मंगलवार को जंग का मैदान बन गया और चारों ओर आंसू गैस के गोले से धुआं-धुआं हो गया. आज दिल्ली कूच करने के लिए शंभू बॉर्डर पर किसान जद्दोजहद कर रहे हैं. इधर, राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर भी बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
राजनाथ सिंह के घर पर बड़ी बैठक
किसान आंदोलन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर बड़ी बैठक चल रही है, जिसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद हैं. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जबकि शाम में किसानों के साथ केंद्र की बातचीत होने की संभावना है.
किसान आंदोलन समाचार: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, बातचीत के लिए तैयार
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुधवार को कहा कि वे फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. डल्लेवाल ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में कहा है कि केंद्र किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है और किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए भी तैयार है.
खबरों की मानें तो आज यानी बुधवार की शाम केंद्र के साथ किसानों की बैठक हो सकती है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के मंत्री चंडीगढ़ आकर किसानों के साथ फिर बैठक कर सकते हैं. केंद्र सरकार किसानों को जल्द मीटिंग का प्रस्ताव भेज सकती है. शंभू बॉर्डर पर अभी भी आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि फिलहाल आगे न बढ़ें. किसान आज शाम पांच बजे तक केंद्र से मीटिंग के निमंत्रण का इंतजार करेंगे.
किसान आंदोलन समाचार: अब कल पंजाब में होगा रेलवे ट्रैक जाम: भारतीय किसान यूनियन
किसान आंदोलन के बीच पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) ने बड़ा घोसन किया है और कहा है कि पंजाब भर में कल यानी 15 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे. भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने, उनके ऊपर आंसू गैस छोड़ने और लाठी चार्ज के विरोध में यह फैसला लिया है. भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह उग्राहां ने यह ऐलान किया है. हालांकि, भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन का हिस्सा नहीं है.किसान आंदोलन समाचार: हरियाणा और दिल्ली में किसी रूट पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं
किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सख्त हो चुकी हैं. इस बार प्रशासन द्वारा किसानों को प्रदर्शन के लिए हरियाणा और दिल्ली में किसी भी रूट पर आधिकारिक इजाजत नहीं दी गई है. जबकि पिछली बार प्रदर्शन की चुनिन्दा रूट पर इजाजत दी गई थी और किसान संगठनों के इसका उल्लंघन किया था. किसान प्रदर्शनकारियों को पहले ही कानून व्यवस्था संबधित सारे पहलुओं की जानकारी दे दी गई है. बावजूद इसके अलग प्रदर्शन कर रहे लोग बिना इजाजत के रूट पर आएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
सरकार किसानों के मुद्दे पर कार्य करेगी: भाजपा
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सरकार पूरी संवेदशीलता और सतर्कता के साथ किसानों के मुद्दे पर कार्य कर रही है. उनकी अधिकांश मांगों को स्वीकार भी कर लिया है और आगे भी सरकार संवेदनशीलता के साथ काम करेगी. अभी कानून की मांग तकनीकी दृष्टि से थोड़ी विचित्र है. अब चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली है तो सरकार चाह कर भी कानून नहीं बना सकती.किसान आंदोलन पर झज्जर एसपी अर्पित जैन ने कहा कि हमारे जिले में अब तक शांति है. हालांकि, हमने एहतियात के तौर पर बैरिकेड्स लगाए हैं. अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पैदल चलने वालों को जगह दी गई है. मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने कानिवेदन करता हूं.
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस को घेरा
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है. समाधान निकालने की कोशिश जारी है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि एएमएसपी की गारंटी देने के लिए उनको किसी ने रोका नहीं था, वो लंबे समय तक सरकार में रहे हैं. किसानों के एमएसपी की गारंटी के मांग पर मंत्री ने कुछ नहीं बोला, जब पूछा गया कि एमएसपी गारंटी देने में पेंच क्या है.
राहुल ने घायल किसान से फोन पर बात की, आंदोलन का समर्थन किया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के दौरान कथित तौर पर पुलिस कार्रवाई में घायल हुए एक किसान से बुधवार को फोन पर बात की और इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह राजा वडिंग ने राजपुरा स्थित एक अस्पताल के दौरे पर गए जहां से उन्होंने फोन पर राहुल गांधी की बात घायल किसान गुरमीत सिंह से करवाई. राजपुरा के अस्पताल में ही गुरमीत सिंह का इलाज चल रहा है. राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर इस बातचीत का एक वीडियो साझा किया.
किसान आंदोलन को लेकर राजस्थान में भी अलर्ट
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते राजस्थान के पंजाब से लगते श्रीगंगानगर जिले में भी प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. श्रीगंगानगर जिला प्रशासन के द्वारा पंजाब सीमा पर खास निगरानी रखी जा रही है. साधुवाली चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है. वहीं आमजन के लिए पंजाब और श्रोगंगानगर के बीच पतली और हिंदूमल कोट चेक पोस्ट खोल दिया गया है. अभी तक श्रीगंगानगर जिले में किसान आंदोलन के चलते किसी भी तरह की शांति भंग के समाचार नहीं है. हालांकि किसान आंदोलन के चलते श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले में 20 फरवरी की मध्य रात्रि तक धारा 144 लगाई गई है.
हम किसानों से बातचीत करने को तैयार: अर्जुन मुंडा
किसान आंदोलन पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत करने को तैयार हैं. सरकार किसानों के साथ है. प्रदर्शन से आम लोगों को परेशानी न हो, इसका प्रदर्सनकारी ख्याल रखें. सरकार को किसानों की चिंता है.
किसान आंदोलन पर अर्जुन मुंडा ने क्या कहा
किसान आंदोलन पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसान राजनीति से प्रेरित हैं. उन्हें राजनीति से प्रेरित न होने की सलाह देते हुए कहा कि जिस कानून की बात हो रही है, उसके बारे में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता, जिसकी बाद में आलोचना हो.शंभू बॉर्डर पर फिर मचा घमासान
पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर एक बार फिर से घमासान मच गया है. शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. ये प्रदर्शनकारी किसान बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे थे.
प्रदर्शनरत किसानों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच करने के आह्वान के मद्देनजर बुधवार को भी यहां कड़ी सुरक्षा है और मध्य दिल्ली तथा हरियाणा के साथ लगती सीमाओं पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर अवरोधक लगाए गए हैं जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. गाजीपुर सीमा पर लगा लंबा जाम
किसानों के दिल्ली चलो मार्च को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली और उससे जुड़ी सीमाओं पर भी कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीमों और दंगा नियंत्रण वाहन के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को सिंघू सीमा पर तैनात किया गया है. गाजीपुर सीमा पर भी भारी ट्रैफ़िक जाम देखा गया, जहां बुधवार को सुरक्षा और कड़ी कर दी गई. ऐसे में इन इलाकों से बचकर ही रहने में भलाई है.
दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर दूसरे दिन किसानों को रोकने के लिए क्या-क्या व्यवस्था है.
* सिंघु बॉर्डर पर मल्टी लेयर बैरिकेड लगाई गई है.
* कंक्रीट की बैरिकेड, नॉर्मल बैरिकेड और बैरिकेड के ऊपर कंटीले तार लगाए गए हैं.
* बैरिकेड के तौर पर बड़े बड़े कंटेनर लगाए गए हैं
* कंटेनर में मिट्टी और ईंट पत्थर भरा गया है ताकि कंटेनर के बैरिकेड को मजबूती मिले
* सिंघु बॉर्डर पर वज्र वाहन तैनात हैं. सैकड़ों की संख्या में RAF और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.
* लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने में परेशानी हो किसानों के पक्ष में उतरीं मायावती
किसान आंदोलन पर बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट आया है. मावायवती ने कहा,
1. अपने भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो मांगें हैं, सरकार उन्हें गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी माँगों के समर्थन में बार-बार आन्दोलन के लिए मजबूर न होना पड़े.
2. इस सम्बंध में ’दिल्ली चलो’ के वर्तमान अभियान के तहत आन्दोलित किसानों पर सख्ती करने के बजाय केन्द्र सरकार उनसे सही वार्ता करके उनके आन्दोलन को समाप्त करने का प्रयास करे तो बेहतर तथा इनका शोषण करना भी ठीक नहींकैसे कटी किसानों की पहली रात
किसान आंदोलन 2.0 का आज यानी बुधवार को दूसरा दिन है. प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा के अलग-अलग बॉर्डर्स पर डटे हुए हैं. किसानों ने अंबाला के शंभु बॉर्डर, खनौरी बॉर्डर और अन्य इलाकों रात काटी. बॉर्डर पर ही किसानों ने रात का खाना पकाया, खाया और फिर ट्रैक्टर में रात काटी. प्रदर्शनकारी किसान आज फिर से दिल्ली कूच करने वाले हैं.पंजाब के अस्पताल में अलर्ट जारी
पंजाब सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प के बाद कई किसानों के घायल होने के मद्देनजर हरियाणा सीमा से सटे अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने हरियाणा सीमा पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ा दी है, इसके अलावा चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि सरकार ने संगरूर, पटियाला, डेरा बस्सी, मनसा और बठिंडा में स्थित अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है.