Site icon

LIC पहली बार लिस्टिंग प्राइस के पार, 900 रुपये तक पहुंचा

मंगलवार को शेयर मार्केट  में कारोबार शुरू होने के साथ LIC Share सुबह 9.15 बजे पर 855.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन घंटेभर के कारोबार के बाद देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) के लिए मंगलवार को दिन मंगलमय साबित हुआ. दरअसल, शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद , यही नहीं पहली बार LIC Stock अपने लिस्टिंग प्राइस के पार पहुंचते हुए 900 रुपये का स्तर छू लिया. बता दें कि मई 2022 में एलआईसी के शेयर Stock Market में थे और बीएसई पर इनका लिस्टिंग प्राइस 867 रुपये था. लेकिन घंटेभर के कारोबार के बाद ही इसने रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 900 रुपये का हाई लेवल छू लिया.

LIC के शेयरों में बीते कुछ समय से लगातार तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा कंपनी में निवेशकों को मिले रिटर्न का आंकड़ा देखकर लगाया जा सकता है

पिछले एक महीने में ये 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है और पांच दिनों में इसमें 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

एलआईसी ने देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ  पेश किया था. इसका साइज 21,000 करोड़ रुपये था. इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई 2022 को ओपन कि और निवेशकों ने 9 मई तक इसमें पैसे लगाए थे. ये इश्यू 2.94 गुना सब्सक्राइब्ड होकर बंद हुआ था. आईपीओ के तहत इसके शेयरों का प्राइस बैंड 902-949 रुपये न. 902-949 रुपये निर्धारित किया गया था. यहां बता दें कि इस आईपीओ के जरिए सरकार ने कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी

Exit mobile version