Site icon

Mahindra ने लॉन्‍च की 9 सीटों वाली SUV, कितनी है कीमत

महिंद्रा ने Bolero Neo+ के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस एसयूवी में नौ सीटों का विकल्प है, जिसमें दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। इसमें फ्रंट में दो, मिडल में तीन, और रियर में चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

bolero

इस एसयूवी में प्रीमियम इटालियन इंटीरियर, प्रीमियम फैब्रिक, 22.8 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी, ऑक्‍स कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल ओआरवीएम, हाइट एडजस्‍ट ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटो डोर लॉक, एक्‍स शेप बंपर और फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम इंसर्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसमें 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन है, जिसमें माइक्रो हाइब्रिड तकनीक भी है। यह तकनीक इसे बेहतर माइलेज प्रदान करती है। इस इंजन के साथ छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स और रियर व्‍हील ड्राइव भी है।

महिंद्रा Bolero Neo+ 9 सीट वाली इस एसयूवी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। P4 वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये है, जबकि P10 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये है।

Exit mobile version