Site icon

Rajya Sabha Elections:का ऐलान

इलेक्शन कमीशन ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का किया ऐलान, 27 फरवरी को होगा  मतदान

चुनाव आयोग जिन 56 सीटों पर चुनाव करा रहा है, उनमें सबसे ज्यादा 10 सीटें UP की हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटों और मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटों पर मतदान होगा.

चुनाव आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव डेट का ऐलान कर दिया है . 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है. इनपर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.

राज्य कितनी सीटों पर चुनाव?
आंध्र प्रदेश 3
बिहार 6
छत्तीसगढ़ 1
गुजरात 4
हरियाणा 1
हिमाचल प्रदेश 1
कर्नाटक 4
मध्यप्रदेश 5
महाराष्ट्र 6
56 सीटों में से सबसे ज्यादा 10 उत्तर प्रदेश की हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटें हैं. जबकि मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं. कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटों पर भी 27 फरवरी को मतदान होगा. इसके अलावा तेलंगाना-राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर मतदान होगा.
सीटें कितनी सीटों पर चुनाव?
यूपी 10
तेलंगाना  3
पश्चिम बंगाल 5
ओडिशा
राजस्थान 3
उत्तराखंड 1

27 फरवरी को ही आएंगेपरिणाम

राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे. चुनाव के लिए आयोग 8 फरवरी को सूचना जारी करेगा. नामनैशन  की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. नामनैशन  पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है. उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे.  चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव का ऐलान ऐसे वक्त पर किया, जब पार्टियां की तैयारियों में जुटी हैं. ऐसे में राज्यसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है. इन 56 सीटों पर चुनाव के बाद संसद के उच्च सदन की सियासी सूरत  बदल जाएगी.

Exit mobile version