Site icon

RCB ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले मे 4 विकेट से हराया

RCB ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले मे 4 विकेट से हराया

RCB ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले मे 4 विकेट से हरा दिया ,RCB के तरफ से विराट कोहली कि शानदार 75 रनों कि पारी कि मदद से ये टारगेट को 19.2 मे हासिल करने मे कामयाब हुए ,RCB के तरफ से विराट 75,फ़ाफ 3,ग्रीन 3,पटीदार 18,रावत 11,मक्सवेल 3,दिनेश 28,आउए लैमरोर ने 17 रनों का योगदान दिया

विराट फोटो- RCB-X

पंजाब  से तरफ से रबाडा और बरार को 2,2 विकेट मिला वही हर्षल तथा सैम कारण को 1,1 विकेट मिला

177 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरसीबी तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर पहुंच चुके हैं। दोनों दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। किंग कोहली ने पहले ओवर में सैम करन के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए चार चौके लगाए। पहले ओवर के बाद टीम का स्कोर 16/0 है।

RCB vs PBKS Live Score : पंजाब ने आरसीबी को दिया 177 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2024 का छठा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। धवन के नेतृत्व में टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन का स्कोर तैयार किया और आरसीबी को 177 रन का लक्ष्य थमाया है।

DK फोटो – RCB-X

पंजाब की शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर लगा। जॉनी बेयरस्टो तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हो गए। वह सिर्फ आठ रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए प्रभसिमरन सिंह जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। मैक्सवेल ने इस साझेदारी को नौवें ओवर में तोड़ा। 23 वर्षीय बल्लेबाज 17 गेंदों में 25 रन बनाने में कामयाब हुए।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लियाम लिविंगस्टोन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों कैच कराया। हैरानी की बात यह है की टीम को  13वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने शिखर धवन को 98 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।  कप्तान इस मुकाबले में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाने में कामयाब हुए।

चार विकेट के बाद टीम को क अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सैम करन ने जितेश शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। यश दयाल ने करन को 18वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। वह 23 रन बनाकर लौटे। वहीं, जितेश शर्मा 154 रन के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में 20 रन बटोरे। उन्होंने एक चौके और दो छक्के की मदद से 21 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, हरप्रीत बराड़ भी दो रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ को एक-एक सफलता मिली।

Exit mobile version