Site icon

Vodafone Idea शेयर में डूबेगा आपका पैसा या मिलेगा कमाई का मौका? एक्सपर्ट्स से जवाब जानिए

xr:d:DAGBkcjyuIE:55,j:5553363185249625921,t:24041412

भारी कर्ज के बोझ में डूबी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने ₹20,000 करोड़ के फंड जुटाने का एलान किया है, जिसमें से ₹2000 करोड़ प्रोमोटर्स द्वारा निवेश किए जाएंगे। बाकी ₹18,000 करोड़ की रकम FPO के माध्यम से जुटाई जाएगी। FPO 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक खुलेगा।

FPO के लिए फ्लोर प्राइस ₹10 प्रति शेयर और कैप प्राइस ₹11 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। FPO में एक लॉट साइज 1,298 शेयरों का होगा।

वोडाफोन आइडिया ने फरवरी में ही इक्विटी और डेट के जरिए ₹45,000 करोड़ जुटाने की योजना सामने रखी थी, जिसमें से करीब ₹20,000 करोड़ इक्विटी या इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए जुटाने की बात कही गई थी। बाकी की रकम डेट के जरिए जुटाने का प्रस्ताव रखा था। निवेशकों के बीच यह सवाल है कि कंपनी की इस योजना के बाद शेयर में तेजी देखने की संभावना है या नहीं।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, वोडाफोन आइडिया का बिजनेस मॉडल बहुत कमजोर है। कंपनी के पास करीब 20 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और हर तिमाही में 40 से 50 लाख सब्सक्राइबर कंपनी छोड़ रहे हैं। उनके अनुसार, कंपनी को रिवाइव करने के लिए कठिनाईयों का सामना करना होगा।

Exit mobile version