दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आने वाले दिनों में मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आज मुख्यमंत्री केरजीवाल के घर पहुंची. एक एसीपी के नेतृत्व में बनी टीम सीएम आवास पहुंची. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जांच टीम ने सीएम से कहा है कि वो विधायकों की खरीद-फरोख्त के अपने आरोपों के संबंध में सबूत मुहैया कराएं. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. 7 विधायकों को संपर्क किया गया, 21 को तोड़ने की प्लानिंग बीजेपी बना रही है.
कमिश्नर से शिकायत बीजेपी ने की थी
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे. उनके साथ राजधानी के सभी सांसद और पूर्व मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद थे. उन्होंने सीएम केजरीवाल द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की तुंरत एक एसआईटी बनाकर जांच करने की मांग की थी. माना जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम इसी सिलसिले में तफ्तीश के लिए सीएम हाउस पहुंची है.