भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 434 रन से शानदार जीत दर्ज की. यह टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में 1,2 खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि, 5 खिलाड़ियों ने जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में यशस्वी जायसवाल, शुभगन गिल से लेकर कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज जीत के हीरो रहे
भारत के लिए इस मैच में सबसे बेहतरीन पारी यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकली . यशस्वी पहले इनिंग इनिंग में फेल रहे थे. लेकिन दूसरी इनिंग में उनका बल्ला जमकर चला. जायसवाल ने दूसरी पारी में 236 गेंदों में में 214 रन बना डाले और भारत के स्कोर को 550 के पार पहुंचाया.
जीत में दूसरी सबसे बड़ी भूमिका रवींद्र जडेजा ने निभाई. जडेजा ने दूसरी इनिंग में कुल 5 विकेट चटकाए . उन्होंने ओली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स और मार्क वुड का विकेट गिराया . पहली इनिंग में जडेजा ने 2 विकेट लिए थे. जडेजा ने पहली इनिंग में शतकीय पारी भी खेली थी
शुभमन गिल भी भारत की जीत के हीरो रहे. शुभमन गिल राजकोट में 9 रन से सेंचुरी पूरा करने से चूक गए. 98 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से तीसरे दिन गिल ने अपनी अर्धशतक पूरी की थी. चौथे दिन वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह 64 वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. गिल 151 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए
सरफराज खान तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग के बाद दूसरी इनिंग में भी शानदार फॉर्म में खेल दिए. सरफराज ने लगातार दूसरी इनिंग में भी पचासा जड़ा. सरफराज ने 65 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी फिफ्टीलगाया . सरफराज ने पहली इनिंग में भी पचासा जड़ा था
कुलदीप यादव ने भारत के लिए पहली और दूसरी इनिंग में 2-2 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव ने पहली इनिंग में जॉनी बेयरस्टो और बेन डकेट का विकेटलिया था. वहीं, दूसरी इनिंग में उन्होंने बेन स्टोक्स और रेहान अहमद का विकेट लिया था. कुलदीप ने दूसरी इनिंग में 27 रन भी बनाए थे.