MSP पर कानून समेत अपनी मांगों पर लड़ रहे  किसान लगातार दिल्ली कूच की तैयारी में लगे  हैं. लेकिन इन किसानों को राजधानी में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सभी बॉर्डर को बंद  कर रखा है. टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने 40 मजदूरों से रातों रात 10 फीट की दीवार खड़ी करा दी. इसके अलावा किसानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. मंगलवार को पुलिस ने आंसू गैस के गोले गिराने के लिए भी ड्रोन्स का इस्तेमाल किया. लेकिन किसानों ने इसका तोड़ निकाल लिया. किसान 10 रुपये की पतंग से पुलिस के लाखों रुपये के ड्रोन को गिराकर बर्बाद कर दे रहे हैं.

किसानों के आंदोलन का 15 फरवरी यानी गुरुवार को तीसरा दिन है. किसानों ने मंगलवार को ‘दिल्ली चलो’ बुलाया था. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन्स से आंसू गैस के गोले गिरा रही है. ऐसे में किसानों ने ड्रोन से निपटने का जुगाड़ निकाला है. किसानों ने पतंग से ड्रोन को गिराने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर ड्रोन से मुकाबला करती पतंग के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही आंसू गैस गिरने के बाद उनके असर कम रहे, इसके लिए किसान उनपर गीले बोरे डाल दे रहे हैं.


किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने पहरेदारी और बढ़ा दी है. टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने 40 मजदूरों कीसहायता  से रातोरात कंक्रीट की 10 फीट ऊंची दीवार खड़ी करा दी.

उधर, पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा के बीच दो प्रमुख सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी. जबकि उत्तर प्रदेश से लगी गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में आवाजाही की अनुमति दी गई है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को अंबाला के पास पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर रोक दिया है. मध्य दिल्ली में भी पुलिस ने संसद और अन्य संवेदनशील स्थानों की ओर जाने वाली कई सड़कों पर अवरोधक लगा दिए हैं.

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *