पशुपति कुमार पारस

एक हफ्ते पहले तक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व कि गुण गा रहे लोजपा  सांसद पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एनडीए के सीट बंटवारे से नाराज होकर यह फैसला किया है ।

Lok Janshakti Party MP Pashupati paras resigns as PM Modi Minister, Paras will meet Lalu Yadav in Patna bihar
सांसद पारस  फोटो स्रोत सोशल मीडिया
बिहार के  हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से अपना नाता खत्म  लिया है। उन्होंने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे  दिया। एक हफ्ते पहले तक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की गुण गा  रहे लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने NDA के सीट बंटवारे से नाराज होकर यह फैसला किया  है। सोमवार को NDA ने बिहार की 40 सीटों का अपने घटक दलों में बंटवारा किया था। इसमें उनके भतीजे चिराग पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी के नाम पर पांच सीटें मिली । चिराग और पारस, दोनों हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे और यह मौका आखिरकार  दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग को दिया गया।

CAPTION-सांसद पारस,  PHOTO RECORCE- SOCIAL MIDIA

खुद का ही टिकट कटने से नाराज पारस NDA के घटक  दलों की सोमवार को बैठक हुई और उसके बाद दिल्ली में ही बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने बिहार में सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JDU के राज्यसभा सांसद संजय झा के साथ सीटों का घोषणा  किया। सीटों का एलान करते हुए तावड़े ने लोक जनशक्ति पार्टी का नाम लिया और पांच सीटें उनके नाम दी। चूंकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पहले से बता रही थी कि उनके नेता को हाजीपुर और पार्टी को पांच टिकट देने का वादा हुआ है, फिर यही हुआ ही तो पारस नाराज  हो उठे। पारस ने पिछले हफ्ते बिहार में संवाददाता सम्मेलन कर खुद ही कह भी दिया था कि सीटों पर उनसे किसी  तरह की बात नहीं हुई है। किसी का मतलब भाजपा से था। ऐसालग  रहा है कि पारस अलग पड़ने के बाद विकल्पहीन होकर इस्तीफा देने को मजबूर हुए। दरअसल, रामविलास पासवान के निधन के बाद जब चाचा-भतीजा में अनबन शुरू हुई तो मामला हाजीपुर सीट पर जाकर फस  गया। दोनों इस सीट पर अड़े और भाजपा ने अंतत: चिराग पासवान पर अपना हाथ रख दिया। इसी से पारस नाराज हो गए।

मेरे साथ नाइंसाफी हुई
लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को इस्तीफे की जानकारी दिल्ली में मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी और लगन के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सिपाही के रूप में मंत्रीपद संभालते हुए काम कर रहा था। पिछले हफ्ते मैंने बिहार में प्रेस को बताया था कि सीटों को लेकर मुझसे किसी की बात नहीं हुई है। मैं NDA की ओर से आधिकारिक  घोषणा का इंतजार कर रहा था। सोमवार को जब NDA ने सीट बंटवारे की ऐलान  की तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ व्यक्तिगत रूप से और मेरी पार्टी के साथ भी नाइंसाफी हुई है। इसलिए, मैंने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।

लालू-तेजस्वी से मिलेंगे
पशुपति कुमार पारस मंगलवार शाम पटना लौटेंगे। यहां उनके राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात का समय भी पक्का किया जा रहा है। शाम छह बजे के आसपास यह मुलाकात होने की उम्मीद है। इधर, भाजपा ने भी पारस को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है। राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक समय उनके भतीजे की जगह पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी। अब पीएम मोदी बिहार में नई पीढ़ी को मौका देना चाह रहे हैं। इसके अलावा कोई बात नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चाचा-भतीजा की बात है और समझौता हो जाना चाहिए।

By naseem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *